Dreams Astrology : सावन का महीना चल रहा है, जो भगवान शंकर को बेहद प्रिय है। इस माह यदि सपने में भगवान शंकर दिख जाए तो आपके जीवन में बेहद ही कुछ खास हो सकता है। हर व्यक्ति सोते समय सपना देखता है। सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में बताते हैं। इनके जरिए ही कोई व्यक्ति भविष्य में होने वाली चीजों के बारे में जान सकता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
Dreams Astrology : कुछ सपनों का फल काफी अच्छा माना जाता है तो कुछ का फल काफी बुरा होता। बहुत से लोग सपनों में देवी-देवताओं को देखते हैं। ऐसे में आज हम आपको सपनों में भोलेनाथ दिखने का क्या अर्थ होता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको भी सपनों में भोलेनाथ के ये अलग-अलग रूप नजर आते हैं तो आइए जानते हैं इसका क्या मतलब होता है।
दाम्पत्य जीवन, धन और संतान से जुड़ी समस्या, करें ये सरल उपाय
सपने में शिव मिंदिर का दिखना- Dreams Astrology
अगर आपको सपने में शिव मंदिर नजर आता है तो यह काफी शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आप यदि किसी बड़ी परेशानी या बीमारी से जूझ रहे हैं तो आपको जल्द ही उससे निजात मिलने वाला है।
सपने में शिवजी का तांडव रूप दिखना- Dreams Astrology
अगर आपको सपने में शिवजी का तांडव रूप नजर आता है तो इसका अर्थ है कि भोलेनाथ अपने भक्तों को यह बताना चाह रहे हैं कि वह उनके शत्रुओं का नाश जल्द ही करेंगे।
कैरियर Carrier में आ रही परेशानी तो आज से ही अपनाएं ये सरल उपाय
सपने में भोलेनाथ और माता पार्वती का दिखना- Dreams Astrology
यदि आप सपने में शिवजी और माता पार्वती को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपका दांपत्य जीवन अच्छा होने वाला है और सभी परेशानियां खत्म होने वाली है। इस सपने को देखने के बाद अगले दिन भोलेनाथ और माता पार्वती पर जलाभिषेक जरूर करें।
Sawan Special : चाहते हैं सुंदर स्त्री साथ तो इस पुष्प से करें शिव का श्रृंगार
होने वाली है आप धन की वर्षा, अगर सपने में दिख जाए ये जानवर
सपने में दिखे सांप और त्रिशूल- Dreams Astrology
यदि आपको सपने में सांप और त्रिशूल नजर आता है तो इसका मतलब होता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है और सभी संकटों का भी नाश होने वाला है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।