Dream Money

सपने में इन डरावनी चीजों के दिखने का मतलब है धन लाभ Dream Money

Dream Money : प्राचीन समय से ही सपनों का विशेष महत्व माना गया है। स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने हमारे भविष्य से जुड़े होते हैं। जो हमें आने वाले समय की अच्छी और बुरी घटनाओं से रूबरू कराते हैं। स्वप्न शास्त्र में कई प्रकार के सपनों का जिक्र मिलता है, कुछ सपने अशुभ बताए गए हैं, तो कुछ शुभ। यहां हम बात करेंगे ऐसे सपनों की जिनके आने पर व्यक्ति डर तो जाता है लेकिन वास्तव में ये सपने बेहद ही शुभ संकेत देते हैं।

Dream Money सपनों के मतलब

Dream Money
Dream Money

अपना काम निकालने में माहिर होती हैं इन राशि की लड़कियां Zodiac sign

कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन, जानें प्रमुख व्रत-त्योहार Falgun Month 2022

किसी करीब की मृत्यु दे दिखाई
अगर आपको सपने में किसी करीबी की मृत्यु दिखाई दे तो समझ लीजिए कि उस पर आया संकट टल गया है और उस व्यक्ति की आयु बढ़ गई है। अगर सपने में खुद को या फिर किसी और को आत्महत्या करते हुए देखें तो यह शुभ संकेत है। स्वास्थ्य के लिहाज से ये सपना अच्छा माना जाता है। अगर ऐसा सपना देखने वाला व्यक्ति किसी बीमारी से जूझ रहा है तो वह जल्द ही स्वस्थ हो सकता है।

खुद का सिर कटा हुआ दे दिखाई
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में आपने खुद का सिर कटा हुआ देखा है तो इसका मतलब आपको धन लाभ होने वाला है। सपने में सिर पर चोट लगे देखने का मतलब है कि आपका अटका हुआ धन वापस आने वाला है या आप जिस काम में प्रयासरत हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है।

प्यार में हद से गुजर जाते हैं इन राशि के लोग, उठाते हैं ये कदम Zodiac Sign

किसी की अर्थी या शव यात्रा दे दिखाई
सपने में अगर आपने किसी की अर्थी देखी है तो इसका मतलब आपका भाग्य जगने वाला है। वहीं अगर ऐसा सपना कोई रोगी देखे तो इसका मतलब वे व्यक्ति जल्द सही होने वाला है। सपने में अगर आप अपना एक्सीडेंट होते हुए देखें तो इसका मतलब आने वाले समय में आपको सावधानी बरतनी की जरूरत है।

इस गांव में हनुमान जी की पूजा करना माना जाता है अपराध! Interesting

दिखाई दे कोई व्यक्ति जलता हुआ
अगर आप किसी को सपने में जलते हुए देखते हैं यह शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धन मिलने वाला है। सपने में मल दिखाई देना काफी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है।

जीवन में नहीं होगी धन की कमी, इन उपायों से करें आर्थिक स्थिति मजबूत 

कर्जे से मिलने वाली है मुक्ति
सपने में बाल काटते देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलने वाली है। वहीं सपने मे किसी अंजान व्यक्ति को बाल काटते देखना या अंजान के बाल कटते देखना भी शुभ संकेत है। ऐसे सपने का अर्थ है कि आपको व्यापार के लिए कहीं से पैसा मिलने वाला है। सपने में कटे हुए बाल देखना पैसों के आने का संकेत है।

Dream Money
Dream Money

हो सकता है धनलाभ
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में खून देखना शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको बहुत जल्द ही धन लाभ होने वाला है और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है। सपने में बहुत सारे कीड़े-मकौड़े देखना वास्तव में सकारात्मकता की ओर इशारा करता है। इसका मतलब है कि आपका भाग्य अच्छा है और आप तरक्की करेंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।