DREAM INTERPRETATION : स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बताया गया है। हर सपने का रहस्य और उसके फल अलग-अलग होते हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं जो इंसान को बराबर आते हैं। बराबर आने वाले कुछ सपने इंसान के आगाह करने का काम करते है। आगे कुछ ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं जो करियर में कुछ अनहोनी का संकेत दते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नदी में बहते हुए देखना (Flowing River in Dream)
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद को बहते हुए देखना शुभ है। इस सपने का अर्थ है कि कैरियर में सकारात्मक लाभ मिलने वाला है। खासकर यदि सपने में नदी के बहाव की दिशा में खुद को देखना बेहद शुभ संकेत देता है। वहीं अगर सपने में खुद को उलटी दिशा में बहते देखना अशुभ संकेत देता है। इस सपने का मतलब है कि कैरियर में नाकामयाबी मिलने वाली है।
तुला राशिफल 2022, जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है New Year 2022
सपने में खुद को छिपा हुआ देखना (Seeing Hidden in Dream)
अगर सपने में खुद को किसी वस्तु के पीछे छिपा हुआ देखना अशुभ संकेत देता है। इस सपने को करियर के लिहाज से नकारात्मक माना गया है। यह सपना इस बाद का संकेत देता है कि भविष्य में आपको भयानक आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है। इस सपने को बार-बार आना भी अशुभ संकेतक है।
नव वर्ष के पहले दिन करें ये आसान उपाय, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाएंगी धन
सपने में आसमान में उड़ना (Flying in Dream)
सपने में आसमान में खुद को उड़ते देखना शुभ संकेत देता है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में कैरियर की ऊंचाइयों को छूने वाले हैं। इसके अलावा यह सपना सीधे तौर पर कैरियर में मिलने वाली बड़ी सफलता को बताता है। साथ ही आपके भाग्य उदय होने का ही संकेत देता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।