fd7cd824d648aa9414f937b00e57cca4 1
राशिफल स्वप्न फल विचार

लड़की को भगा ले जाने का सपना देखने का मतलब क्या होता है? dream astrology

dream astrology : सपने तो सभी लोग देखते हैं। सपनों को साकार भी किया जाना चाहिए। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे स्वपन या सपने हमें आ जाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी कोई विचार नहीं किया होता है। आज से हम एक ऐसी ही सीरिज को शुरु करने जा रहे हैं। जिसमें स्वपन फल पर विचार किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम कुछ सपनों से मिलने वाले शुभ अशुभ फलों की जानकारी देंगे।

fd7cd824d648aa9414f937b00e57cca4 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

रात में आने वाले सपनों का जीवन पर सदा ही कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है। मानव उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। इच्छा या अनिच्छा से मानव मन की अपनी इस कल्पना का शिकार बनता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करें कुछ ऐसे स्वप्न फल विचार की, जिनका मानव के जीवन में प्रभाव पड़ता है।

लड़कों के कंधे भी बयां करते हैं उनका बहुत गहरा राज, जानिए क्या है ये रहस्य

त्याग करना

यदि हम सपने में किसी चीज का त्याग करते हैं तो समझना चाहिए कि वह हमें मिल जाएगी। जैसे यदि पति अपनी पत्नी को छोड़ता है तो इसका यह मतलब हुआ कि उन दोनों का परस्पर प्रेम और अधिक बढ़ेगा। मंगेतर या कुमार यदि देखें कि उसके होने वाले पति या पत्नी को छोड़ दिया है तो इसका यह मतलब होता है कि जल्द ही दोनों का विवाह होने वाला है।

यदि सपने में कोई नौकरी छूट गई है तो इसका अर्थ यह हुआ कि उसे उससे भी अच्छी और उंचे पद वाली नौकरी प्राप्त होगी। यदि कोई छात्र सपने में पढ़ना छोड़ देता है तो इसका यह अर्थ हुआ कि वह परीक्षा में अवश्य पास होगा। परंतु यदि कोई सपने में अपने मित्र को छोड़ता है तो इसका यह अर्थ होता है कि भविष्य में उसका कुछ बुरा होने वाला है।

रतिक्रिया के लिए शास्त्रों के अनुसार कौन सा समय होता है उचित

सपने में पेट फूलना

यदि कोई सपने में यह देखता है कि उसका पेट फूल गया है तो इसका यह मतलब हुआ कि उसका धन बढ़ेगा। यदि विवाहित महिला सपने में पेट फूलना देखती है तो उसे संतान की प्राप्ति होती है। इसी सपने को यदि कोई कुंवारी कन्या देखती है तो इसका अर्थ हुआ कि उसकी शादी धनी परिवार में होगी। किंतु यदि कोई विधवा महिला इसी सपने को देखती है तो इसका मतलब है कि उस पर कोर्ठ विपदा आने वाली है।

इन राशि के लोगों को देर से मिलता है मेहनत का फल, क्या आप तो नहीं

सपने में लड़की भगा ले जाना

यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला के साथ भागता हुआ सपना देखता है तो उसे समझना चाहिए कि उस पर कोई विपत्ति आने वाली है। किसी बच्चे या कुमारी कन्या को भगा ले जाने का मतलब वह चोर लुटेरों के चंगुल में फंसेगा।

कर्ज मुक्ति के लिए चमत्कारी है ‘ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र’ का पाठ

सपने में गर्भपात देखना

सपने में गर्भपात की बात सुनने का मतलब संकट समय आने वाला होता है, परंतु अंत में वह उससे पार हो जाएगा।

  • यशराज कनिया कुमार (वैदिक अंक ज्योतिषाचार्य)

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged dream astrology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in