Drawing Room Picture : वास्तु शास्त्र में तस्वीर और उसके रंग को खास महत्व दिया गया है। वास्तु एक्सपर्ट्स के मुताबिक तस्वीरों के रंग और स्वरूप का व्यक्ति के मन और किस्मत पर खास असर पड़ता है। इसके अलावा तस्वीरों के रंग घर में नकारात्मक उर्जा का भी संचार करते हैं। ऐसे में जानते हैं कि घर के ड्राइंग रूम (Drawing Room Picture) में किस प्रकार की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए।
Drawing Room Picture
Health Vastu Tips : बीमारियों से बचने के लिए जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Mercury बचकर रहें इन राशियों के लोग, देंगे कष्ट और हानि देंगे बुध
मकबरा या समाधि- वास्तु शास्त्र के मुताबिक ड्राइंगर रूम में ताजमहल या किसी की समाधि, मकबरा या कब्र की फोटो नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
युद्ध की तस्वीर- घर के ड्राइंग रूम में महाभारत या अन्य किसी प्रकार के युद्ध की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि ऐसी तस्वीरों से घर में आपसी विवाद और क्लेश होता है।
Jupiter गुरु ग्रह अस्त होकर किसे मालामाल? जानें सभी राशियों पर असर
कांटे की पेंटिंग- कुछ लोग आधुनिक पेंटिंग के नाम पर घर में कैक्टस या कांटे की झाड़ियों की तस्वीरें घर में या पेंटिंग लगाते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस प्रकार की पेंटिंग या तस्वीरें घर में लगाने से परिवार के संबंधों का आपसी संबंध अच्छा नहीं रहता है।
डूबती हुई नाव या तूफान की तस्वीर- घर के ड्राइंग रूम में डूबती हुई नाव या तुफान से घिरे जहाज की तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए। ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं।
Sindoor सिंदूर से चमकेगी आपकी किस्मत, जानिए कैसे?
हिंसक या जंगली जानवर- घर में हिंसक या जंगली जानवर की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि ऐसी तस्वीरें घर में लगाने से क्लेश और अशांति बढ़ती है।
पूर्वजों की तस्वीर- वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मृत व्यक्ति पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इससे मन में उदासी, निराशा और मृत्यु के भाव उत्पन्न होते हैं।
फव्वारा या झरने की तस्वीर- वैसे तो फव्वारा या झरने की तस्वीरें देखने में सुंदर लगते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसी तस्वीरें लगाने से आर्थिक नुकसान होता है। माना जाता है जिस प्रकार पानी बह जाता है, उसी प्रकार पैसा भी बेकार हो जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।