Vastu Shastra tips for the main door 1
राशिफल वास्तु टिप्स

दूर होंगे तमाम दुख, इस दीवाली घर के मेन गेट पर बनाए ये चिन्ह Diwali 2021

Diwali 2021 : दीपावली को लेकर आप सभी लोग उत्साहित नजर आ रहे होंगे। अपने अपने तरीके से दीपावली की तैयारी भी प्रारंभ कर दी होगी। यदि आपके घर परिवार में किसी भी तरह की परेशानी है तो इस दीवाली आपकी इस समस्या का समाधान आप स्वयं कर सकेंगे। इस दीपावली पर आपको अपने घर के मेन गेट पर ये दो चिन्ह बनाने होंगे, जिसके बाद आपके घर से दुख और बीमारियां स्वतः ही दूर हो जाएंगी।

Vastu Shastra tips for the main door 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

सहारनपुर के श्री बालाजी धाम के संस्थापक गुरू श्री अतुल जोाशी महाराज जी के अनुसार वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप किसी नए या अनजान घर में नवजात बच्चे को लेकर जाएं और वह बच्चा घर के अंदर जाते ही रोने लगता है, तो समझ जाएं कि घर में वास्तु दोष है। जिस घर में वास्ते दोष होता है, उस घर में तमाम तरह की परेशानियां उस घर में रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों को घेरने लगती है। मसलन परिवार के सदस्य बीमार रहने लगते हैं अथवा घर के मुखिया के आय के साधनों में कमी आने लगती है और धन का अभाव भी रहने लगता है।

चमत्कारी होती है हवन की राख, कभी खत्म नहीं होती घर की बरकत

इस दीपावली पर आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर कर अपने घर परिवार को खुशियों से भर सकते है।
मुख्य द्वार की दिशा और रंग का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इसी दिशा से घर में अच्छी या बुरी ऊर्जा का प्रवेश होता है। इसलिए ख्याल रहे कि यह दरवाजा सही दिशा में बना हो ताकि घर में खुशियां ही आ सकें।

दिवाली और अन्नकूट के पर्व पर लगा ग्रहण, नहीं मनाया जा सकेगा यह खास पर्व! 

अगर आपको लगे कि घर या ऑफिस में किसी प्रकार का कोई वास्तु दोष है तो प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ ॐ या स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। संभव हो तो ये चिह्न सिंदूर के प्रयोग से बनाएं अन्यथा आप बाजार से ॐ या स्वास्तिक चिह्न के स्टीकर लाकर भी चिपका सकते हैं।
इन दो चिह्नों को वास्तु विज्ञान के अनुसार पवित्र माना गया है। इनकी उपस्थिति में नकारात्मक ऊर्जा पास नहीं आती और दूर से ही अपना रास्ता बदल लेती है। इसके अलावा एक और बात का ध्यन रखें, जब भी घर का प्रवेश द्वार बनवाएं तो वह अंदर की ओर ही खुलना चाहिए। बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा खुलते ही अपने साथ खुशियों को बाहर ले जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in