Diabetes Control : उच्च रक्त शुगर (Diabetes Control) लेवल एक ऐसी समस्या है जिससे आज (Diabetes Control) ना केवल बुज़ुर्ग बल्कि अधेड़ वर्ष की उम्र के लोग भी पीड़ित है। यह बीमारी उम्रभर चलने वाली बीमारी है। रक्त शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के सेवन की सलाह दी जाती है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे जूस के बारे में, जिसे आप अपने घर पर ही तैयार करके सेवन कर सकते हैं। इसका सेवन करने से ग्लूकोज़ की मात्रा कम होती है।
Diabetes Control
रात को सोने से पहले लें ये ड्रिंक, कम हो जाएगा बढ़ता वजन Weight Loss Drink
आयुर्वेद में नीम और गिलोय दो अति गुणकारी औषधियां मानी गयी हैं। दोनों के सेवन के सेहत लाभ बेशुमार हैं और ये कई बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं में असरदार पायी गयी हैं। गिलोय और नीम मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती हैं। इन औषधियों का फायदा पाने और ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने के लिए इन दोनों का ताज़ा जूस बना कर पी सकते हैं।
अपार धन दिलाएगा विपरीत राज योग, शानदार हैं अगले 17 दिन Viparit Raj Yog
आवश्यक सामग्री :
एक कटोरी नीम की पत्तियां, 10-15 पुदीने के ताज़े पत्ते, चम्मचभर गिलोय पाउडर, आधा चम्मच कूटी हुई अदरक, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च पाउडर।
जल्द ही इन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे सूर्य देव surya gochar 2022
बनाने का तरीका :
सबसे पहले नीम की पत्तियों को धोकर साफ करें और एक कटोरी पानी के साथ 5 मिनट उबाल लें। फिर, इसे पानी से निकालकर एक तरफ रख दें।
मिक्सी में इन पत्तियों को डालें। इसमें, कूटी हुई अदरक और पुदीना डालें। गिलोय पाउडर और 2-3 चम्मच पानी डालें और इसे पीस लें।
अपनी पसंद और स्वाद के अनुसार, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें और एक बार फिर मिक्सी को चलाएं। फिर, इस मिश्रण में आधा गिलास पानी मिलाएं।
अब इस मिश्रण को छानें और पीएं।
बेहतर परिणाम के लिए इसे सुबह खाली पेट पीने की सलाह दी जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।