Dhanteras 2021 : धनतेरस पर सदियों से बर्तन, सोना-चांदी, कपड़े, धन-संपत्ति, खरीदने की परंपरा चली आ रही है। बदलते वक्त के साथ अब गाड़ियों, इलेक्ट्रानिक आइटम्स जैसी चीजें भी शामिल होती गईं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
लेकिन धनतेरस पर चीजें खरीदने के साथ-साथ दान देने की भी परंपरा है। इस दिन जरूरत मंदों को दान देने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और पूरे साल खूब धन-दौलत देती हैं। इस साल 2 नवंबर 2021, मंगलवार को धनतेरस (Dhanteras 2021) है। यदि आप भी धनवान होना चाहते हैं तो इस दिन कुछ चीजों का दान जरूर करें।
धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा
धनतेरस पर जरूर करें दान
धनतेरस के दिन खरीदारी करने के साथ-साथ दान जरूर करें लेकिन ये याद रखें कि दान सूर्यास्त से पहले करें। वहीं इस दिन किसी को भी सफेद चीजें जैसे दूध, दही, सफेद मिठाई दान में न दें। ऐसा करना अशुभ होता है। वहीं कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें धनतेरस के दिन दान करना बहुत अच्छा और शुभ होता है।
अनाज
धनतेरस के दिन अनाज दान करने से आपके घर का भंडार हमेशा भरा रहेगा। यदि अनाज दान में नहीं दे रहे हैं तो किसी गरीब को भोजन करा दें। भोजन में उसे मिठाई भी खिलाएं। इसके बाद अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ पैसे भी दें।
धन अष्टमी बरसाएगी धन, जानिए कैसे ?
लोहा
धनतेरस के दिन लोहे का दान करने से किस्मत बदल जाती है। दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है। रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं।
कपड़े
धनतेरस के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को कपड़े जरूर दान करें। ऐसा करने से दिन बदल जाते हैं। कुबेर देव की कृपा से खूब धन-दौलत मिलती है। यदि संभव हो तो पीले रंग के कपड़े दान में दें।
इस दिन नए गहने और कपड़े खरीदने से आपको उठानी पड़ सकती है तकलीफ
झाड़ू
धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है, लेकिन इस दिन झाड़ू दान देना भी बहुत शुभ होता है। किसी सफाईकर्मी को मंदिर में नई झाड़ू दान करने से अपार दौलत मिलती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।