loan 1 ganeshavoice.in कर्ज मुक्ति के लिए करें ये असरकारी और विशेष उपाय Dhanteras 2021
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये असरकारी और विशेष उपाय Dhanteras 2021

Dhanteras 2021 : कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 नवंबर 2021 को है। इस दिन मंगलवार है और प्रात: 11.32 बजे तक द्वादशी तिथि रहने से भौम प्रदोष का संयोग बना है, साथ ही प्रात: 11.32 बजे के बाद त्रयोदशी तिथि लग जाने से मंगल त्रयोदशी का संयोग बना है। मंगलवार के दिन द्वादशी और त्रयोदशी तिथि आने के कारण यह दिन कर्ज मुक्ति करवाने वाला विशेष दिन है।

loan 1 ganeshavoice.in कर्ज मुक्ति के लिए करें ये असरकारी और विशेष उपाय Dhanteras 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इस दिन लाल मूंगा के गणेशजी की स्थापना घर में उत्तर दिशा में करें। इससे शीघ्र ही कर्ज मुक्ति का मार्ग खुलने लगता है। छह माह के भीतर कर्ज मुक्ति हो जाती है।

इस दिन लाल मूंगा के गणेशजी का पेंडल गले में धारण करें। इससे पहले पेंडल की पूजा करें। गणपति संकटनाशन स्तोत्र के 11 पाठ करें। इससे धन का आगमन बढ़ता है और कर्ज मुक्ति होती है।

पूरे साल बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दिवाली के दिन करें सिंदूर-तेल का आसान उपाय 

मंगल त्रयोदशी के दिन तांबे का मंगल यंत्र स्थापित करें। ऋ णमोचक मंगल स्तोत्र के 11 या 21 पाठ करें। इससे कर्ज मुक्ति होने के साथ ही पैसों का आगमन बढ़ने लगता है।

इस दिन सायंकाल में पीपल के पेड़ के नीचे आटे के 11 दीपक में तिल का तेल भरकर प्रज्ज्वलित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ ही आयु और आरोग्य में भी वृद्धि होती है।

इन 4 राशि वालों के लिए बुरा साबित हो सकता है नवंबर का महीना 

मंगल त्रयोदशी के दिन कुबेर यंत्र की स्थापना करने से सुख-समृद्धि बढ़ने लगती है।

इस दिन 7 कुबेर कौड़ी और 7 गोमती चक्र को लाल कपड़े में लपेटकर पूजन कर तिजोरी में रखें। आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in