Corona 2022 : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2022 में कोविड (Corona) महामारी के आपातकालीन चरण को खत्म करने के मकसद (Corona) से अगर कोविड का कोई नया वेरिएंट आ जाता है तो उसके लिए एक अपडेट प्लान तैयार जारी किया है। इस प्लान में कई प्रमुख रणनीतियां हैं, जो कोविड के नए वेरिएंट आने की स्थिति में प्रभावी साबित हो सकती हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में आगामी वर्ष में वायरस से निपटने के लिए तीन संभावित परिदृश्यों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कई डब्लूएचओ का प्लान।
Corona 2022
बुध देव 12 अप्रैल तक इन 3 राशि वालों पर डालेंगे बुरा प्रभाव budh ast 2022
डब्लूएचओ ने तैयार की रणनीति
डब्लूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अघोनम घेब्रेयियस ने एक प्रेस ब्रिफिंग के दौरान कहा कि जैसा कि हमें अभी तक जानकारी है उसके आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि कोविड-19 वायरसफिर से सामने आ सकता है लेकिन इस बार उसकी गंभीरता कम होगी क्योंकि वैक्सीनेशन और संक्रमण के कारण लोगों की इम्यूनिटी समय के साथ-साथ बढ़ी है।
पैरों की उंगलियां खोलती है जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे? Samudra Shastra
1-बूस्टर शॉट्स की पड़ सकती है जरूरत
डब्लूएचओ, जिस मॉडल पर काम कर रहा है उसके मद्देनजर वायरस पहले के मुकाबले कम गंभीर साबित होगी क्योंकि ये संक्रमण इम्यूनिटी के कमजोर होने के बाद आपको अपना शिकार बना सकता है। हालांकि जोखिम को कम करने के लिए बूस्टर शॉट्स की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा ये वायरस किसी खास मौसम में बढ़ने की संभावना है, जो कि सर्दियों के दिनों में चरम पर रह सकता है ठीक फ्लू की तरह।
2-कम गंभीर होंगे आने वाले वेरिएंट
डब्लूएचओ का मानना है कि भविष्य में आने वाले वेरिएंट स्वभाविक रूप से कम गंभीर होंगे और गंभीर बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा लंबे समय तक टिकेगी, जिसके लिए आपको बूस्टर शॉट्स की जरूरतनहीं पड़ेगी और न ही आपको अपनी वैक्सीन को बदलने की जरूरत पड़ेगी।
3-हालात बिगड़े तो ऐसे बनेगी बात
हालांकि अगर हालात बिगड़ते हैं और वायरस नए तरीके से खुद को बदल लेता है तो ये अधिक संक्रामक और घातक साबित हो सकता है। इस स्थिति में वैक्सीन कम प्रभावी हो जाएगी और गंभीर बीमारी से बचने के लिए इम्यूनिटी और इस रोग से होने वाली मौत का खतरा भी बढ़ जाएगा। इस स्थिति में बचने के लिए वर्तमान में मौजूद वैक्सीन को बदलने की जरूरत होगी और संवेदनशील लोगों के लिए बूस्टर शॉट्स अभियान भी चलाना पड़ सकता है, जो कि व्यापक स्तर पर होगा।
ब्लड प्रेशर और शुगर कंट्रोल करती हैं ये 4 सस्ती चीजें BP and Sugar Control
इस तरीके से खत्म होगा वायरस
आपातकाल को खत्म करने की दिशा में मदद करने के लिए डब्लूएचओ ने सभी देशों से वायरस में होने वाले महत्वपूर्ण बदलावों के शुरुआती संकेतों को पहचानने के लिए सर्विलांस क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर देने को कहा है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सगंठन ने लॉन्ग कोविड की पहचान को बेहतर बनाने के लिए भी आह्वान किया है ताकि महामारी के खत्म होने के बाद लंबे वक्त तक होने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके और उन पर नजर रखी जा सके।
पोछा लगाने में की गई ये गलती पैदा करती वास्तु दोष! लाती है जीवन में ढेरों मुसीबतें vastu tips
डब्लूएचओ के प्लान की हुई तारीफ
जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में संक्रामक रोग महामारी विशेषज्ञ डेविड डाउडी का कहना है कि मेरा मानना है कि जो प्लान तैयार किया गया है वो कारगर, उच्च स्तरीय और व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।