constipation 1 ganeshavoice.in कब्ज से निजात दिला सकते हैं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, आप भी आजमाएं constipation problem
घरेलू नुस्खे राशिफल

कब्ज से निजात दिला सकते हैं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, आप भी आजमाएं constipation problem

constipation problem : खान-पान में अनियमिता और कोई शारिरिक गतिविधि ना करने के कारण अक्सर लोगों पाचन संबंधी समस्याओं से जूझते हैं। कब्ज और गैस के कारण पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता। साथ ही, सूजन जैसी कई अन्य परेशानियां भी हो सकती है। वैसे खराब खानपान कब्ज का मुख्य कारण होता है लेकिन इसके अलावा तनाव, खान-पान में बदलाव, दवाइयों का अधिक सेवन, खाने में फाइबर की कमी, फिजिकल एक्टविटी की कमी और इटिंग डिसॉर्डर के कारण भी यह समस्या हो सकती है। हालांकि कुछ आयुर्वेदिक नुस्खों से कब्ज की परेशानी को आसानी से ठीक किया जा सकता है।

constipation 1 ganeshavoice.in कब्ज से निजात दिला सकते हैं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, आप भी आजमाएं constipation problem

मजबूत आंत, आपके स्वास्थ पाचन तंत्र का संकेत देती हैं। कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने और मजबूत आंतों के लिए मल को शरीर के बाहर निकलना बेहद ही जरूरी है। इसके लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं-

आपकी सेक्स लाइफ के बारे में क्या कहती है आपकी राशि, जानिए अभी 

आंतों को साफ रखने के तरीके

खुद को हाइड्रेट रखें
पानी न पीना या फिर कम पानी पीने के कारण भी कब्ज की समस्या हो सकती है। इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद ही जरुरी है।

दलिया
कब्ज से पीड़ित लोग अपनी डाइट में दलिए को शामिल कर सकते हैं। यह एक सुपरफूड प्लांट प्रोटीन है, जो की फाइबर का बेस्ट स्रोत है और इसमें महत्वपूर्ण विटामिन की भी अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। दलिए का सेवन करने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

सर्दी के मौसम में जरूर खाएं खि‍चड़ा और पाएं सेहत के 5 फायदे 

मुलेठी
आयुर्वेद के अनुसार, मुलेठी पाचन में सुधार के लिए सबसे प्रभावी है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच मुलेठी की जड़ या पाउडर में गुड़ मिला लें और एक कप गर्म पानी के साथ पिएं। यह आपके आंत की गतिविधि को बढ़ायेगा।

लाइफ में ऊंचाइयों को छूती हैं इस तरह की लड़कियां Name Astrology

अंजीर
अंजीर शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसके लिए अंजीर को कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगोकर छोड़ दें। बाद में इसका सेवन करें, इस नुस्खे से आपको तुरंत कब्ज से राहत मिल सकती है।

दूध और घी
घी और दूध भी कब्ज में असरदार साबित हो सकते हैं। इसके लिए सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में 1-2 चम्मच घी डालकर सेवन करें। इस नुस्खे से आपको कब्ज से छुटकारा मिल सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged constipation problem
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in