coins falling
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

जेब से सिक्के गिरना क्या देता है संकेत? होगा धन लाभ होगा या…coins falling

coins falling : जीवन में ऐसा कई बार होता है कि (coins falling) जेब से पैसा निकालते वक्त कुछ सिक्के अचानक गिर जाते हैं। इसके अलावा कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कपड़े टांगते समय सिक्के जेब से गिर जाते हैं। शगुन शास्त्र में इससे जुड़े शुभ-अशुभ फल के बारे में बताया गया है। ऐसे में जानते हैं कि जेब से सिक्के गिरना क्या संकेत देते हैं।

coins falling क्या कहता है शगुन शास्त्र?

coins falling
coins falling

इन अंगों के फड़कने से होता है अचानक धन लाभ Limb twitching

शनि के घर में सूर्य का प्रवेश, जानिए किन्हें पड़ेगा भारी Surya Gochar

शगुन शास्त्र के मुताबिक कपड़ पहनते या उतारते वक्त जेब से सिक्का गिरना शुभ है। ऐसे में अगर जेब से 10 रुपए के नोट या सिक्का गिरना धन प्राप्ति का संकेत देता है। यह इस बात का संकेतक है कि बहुत जल्द कहीं से धन लाभ होने वाला है।

वहीं लेनदेन के वक्त 10 का सिक्का या नोट हाथ से छुटकर गिए जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं से आकस्मिक धन लाभ होगा। इसके अलावा अनजाने में अन्य सिक्कों का गिरना भी आर्थिक उन्नति का संकेत देता है।

निसंतान दंपति के लिए कारगर साबित होते हैं ये उपाय Childless couple

शादी में बाधा आ रही है तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा जीवनसाथी 

कब होता है लाभ?
सिक्कों से जुड़े शगुन कब फलित होंगे इसका कोई निश्चित समय नहीं है। हालांकि इतना जरूर है किसी गुप्त स्रोत से धन प्राप्त होगा। यहां गुप्त स्रोत का अर्थ गलत स्रोत नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि किसी ऐसे स्रोत से धन लाभ होगा जिसके बारे में सोचा गया नही हो।

आखिर इस दिन क्यों की जाती है कामदेव की पूजा? जानें वजह Basant Panchami 2022

ऐसे में संभव है कि किसी प्रकार की लॉटरी लग जाए, या यह भी हो सकता है कि कोई उधार लिया हुआ पैसा वापस कर दे। इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन से आर्थिक लाभ हो सकता है। संभव है कि अधिक इनकम की कोई नौकरी लग जाए।

coins falling
coins falling

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in