Chaturgrahi Yog 2022 : वैदिक ज्योतिष के (Chaturgrahi Yog) अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या योग बनाता (Chaturgrahi Yog) है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि फरवरी में एक ही दिन चार ग्रहों का महासंयोग बनने जा रहा है। जो मकर राशि में चतुर्ग्रही योग का बनना खास माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकर राशि में पहले से बुद्धि और व्यापार के दाता बुध और कर्मफल दाता शनिदेव मौजूद हैं।
Chaturgrahi Yog 2022
![बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों को होगा फायदा Chaturgrahi Yog 2 Chaturgrahi Yog](https://i0.wp.com/ganeshavoice.in/wp-content/uploads/2022/02/Capture1.jpg?resize=790%2C574&ssl=1)
आर्थिक तरक्की के लिए बेहद खास हैं ये वास्तु टिप्स Vastu Tips For Home
वहीं आगामी 26 फरवरी को इस राशि में ग्रहों के सेनापति मंगल का प्रवेश होगा। जबकि 27 फरवरी को धन और वैभव के दाता शुक्रदेव भी इस राशि में आ जाएंगे। जिसके परिणामस्वरूप चतुर्ग्रही योग बनेगा। इस योग का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिनको विशेष लाभ हो सकता है।
इन ज्योतिषीय उपायों को करने से तेज होता है दिमाग Astro Tips
मेष राशि: चतुर्ग्रही योग आपकी राशि से दशम (करियर, जॉब) भाव में बनेगा इसलिए यह संयोग आपके लिए विशेष शुभ साबित होने वाला है। इस समय आपकी नई जॉब लग सकती है या फिर आपका प्रमोशन हो सकता है। व्यापार में धनलाभ हो सकता है। नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं। इस समय आपकी कार्यशैली में भी सुधार आयेगा, जिससे आपकी ऑफिस में वाहवाही होगी।
बड़े काम की है गुलाबी फिटकरी, रातोंरात बदली है किस्मत; जानें कैसे Pink Alum
वृषभ राशि: चतुर्ग्रही योग आपकी राशि से नवम (भाग्य, आध्यात्म) भाव में बनेगा। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, वहां आपको सफलता हाथ लेगेगी। साथ ही इस समय विद्यार्थियों को भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में पास भी हो सकते हैं।
पति के लिए भाग्यशाली होती हैं इन जन्म तारीख वालीं लड़कियां Numerology
वृश्चिक राशि: चतुर्ग्रही योग आपकी राशि से नवम (धन, वाणी) भाव में बनेगा। इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही अगर आपका धन अटका हुआ था तो आपको इस दौरान वापस मिल सकता है। इस समय आपकी बातचीत की शैली में भी सुधार आएगा, जिससे व्यापार में आपको फायदा होगा। अगर आप इस समय व्यापार में निवेश करना चाह रहे हैं तो यह समय अनुकूल है।
![बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन राशि वालों को होगा फायदा Chaturgrahi Yog 2 Chaturgrahi Yog](https://i0.wp.com/ganeshavoice.in/wp-content/uploads/2022/02/Capture1.jpg?resize=790%2C574&ssl=1)
तुला राशि: चतुर्ग्रही योग आपकी राशि से चतुर्थ (सुख, माता) भाव में बनेगा। जो लोग पर्सनल लाइफ में परेशानियां झेल रहे हैं, उनके लिए चतुर्ग्रही योग शुभ समाचार लेकर आएगा। इस दौरान मानसिक शांति मिलेगी। संतान से संबंधित चिंताएं कम होंगी। इस समय आपको राजनीति में कोई पद मिल सकता है और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपको माता पूरा साथ मिलेगा और उनका आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।