chamtkari totke : कई बार समय आपके पक्ष का नहीं होता। कोई भी काम पूरा हो ही नहीं पाता। काम की शुरुआत अच्छी भी हो तो काम पूरा नहीं हो पाए तो समझिए कि आपके ग्रह आपके अनुकूल काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी और सरस्वती भी आपका साथ छोडने लगती हैं। तंत्र साधना कहती है कि ऐसे जातक को तंत्र और मंत्र की मदद लेनी चाहिए और अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए कुछ खास प्रयास भी करने चाहिए। ये प्रयास आपके प्रतिकूल ग्रहों को अनुकूल बनाने और आपके बुरे समय को आपके पक्ष में करने का काम करने लगते हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
chamtkari totke : जीवन में कठिनाइयां यदि बहुत बढ़ने लगे तो बिना देरी किए जिस पानी से आप स्नान करते हों उसमें 100 ग्राम काले तिल डालकर स्नान करना शुरु कर दें। महज 21 या 41 दिनों में आपको महसूस होने लगेगा कि सब कुछ ठीक होने लगा है।
जीवन की अनेकों समस्याएं लगातार सामने आती रहती हैं। ऐसे में हताश होने की बजाए किसी भी अमावस्या को किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराने और उसे वस्त्र और दक्षिणा देने से आपके सिर पर लगा पितृदोष दूर होता है और परलोक में बैठे आपके पितृ आपसे प्रसन्न होकर सुखी रहने का आशीर्वाद देने लगते हैं।
तुलसी से दूर होगी शादी, संतान और नौकरी की समस्याएं : Tulsi
हर परिवार के कोई कुल देवता या कुलदेवी होते हैं। कुछ लोगों को छोड़ दें, तो त्यौहारों के अलावा उन्हें कोई भी याद नहीं करता। कहते हैं किसी भी काम पर जाने से पहले यदि विधिवत उनकी पूजन हो, तो उनका काम सफल होने लगता है और सफलता का मार्ग खुलने लगता है।
वास्तु के अनुसार छत पर और ईशान दिशा में काम में न आने वाली वस्तुएं नहीं रखना चाहिये, क्योंकि ईशान दिशा का बहुत आधिक महत्त्व हैं, यदि इन्हें छत पर रखना ही पड़ जाए तो उसे दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए। ऐसा करने से से बाधाएं कम होगी और लाभ की अवस्था बनने लगेगी।
हनुमान जी दूर करेंगे गरीबी, बस करना होगा ये आसान सा उपाय : Tuesday Special
घर की सुख शांति बनाए रखने के लिए काले कुत्ते को, जो भगवान भैरव का वाहन माना जाता हैं उसे सरसों के तेल मे लगी रोटी और उसमे थोडा सा काली उडद की दाल मिलाकर खिलाए तो बहुत अनुकूलता होगी पर यह शनिवार को करना कहीं जयादा लाभदायक हैं।
मंगलवार को बंदरों को चने खिलाना, ऐसा करने से भी घर मे सुख शांति बनी रहती है और सम्पन्नता भी आने लगती है।
इन राशि वालों का शुरु होगा शुभ समय, सूर्यदेव आ रहे हैं अपनी राशि में
यदि आप अपने बिस्तर में इस तरह से शयन करते हैं कि आपका सिर पूर्व दिशा की ओर और आपके पैर पश्चिम दिशा कि ओर रहते हो तो आध्यत्मिक अनुकूलता पाने के लिए यह अनुकूल उपाय होगा। इसी तरह सिर यदि दक्षिण की तरफ और उत्तर दिशा मे पैर कर के सोने से धन लाभ की स्थिति बनती हैं, पर इसके ठीक उलटे सोने से मानसिक चिंताए कहीं अधिक होने लगती हैं।
एक बात और, जब भी कभी घर से बाहर निकलें तो घर की कोई भी महिला एक मुट्ठी काले उडद या राई को उस व्यक्ति के सिर पर तीन बार घुमाकर जमीन पर डाल दे, तो जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलनी सौ फीसदी तय हो जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।