Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि (Chaitra Navratri) के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल (Chaitra Navratri) चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक चलने वाली है। शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि में एक दिन ऐसा भी होता है जब मां लक्ष्मी की विशेष आराधना की जाती है। माना जाता है इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन की तमाम आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि का कौन सा दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और किस प्रकार मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए।
Chaitra Navratri 2022
ऐसा मंदिर जहां भूख से दुबले हो जाते हैं श्रीकृष्ण Shri Krishna
इस एक काम के बिना अधूरा माना जाता है दुर्गा सप्तशती का पाठ Chaitra Navratri
चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन है खास
वैसे तो नवरात्रि के पांचवां दिन स्कंदमाता की पूजा का विधान है। लेकिन चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन का संबंध मां लक्ष्मी से भी माना जाता है। ऐसे में इन्हें प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा और हवन किया जाता है। मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पंचमी का दिन मां लक्ष्मी की आराधना के लिए उत्तम है। इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना से विशेष लाभ प्राप्त होता है।
पति-पत्नी का झगड़ा खत्म करता है ये रत्न! लौट आती हैं खुशियां Opal Gemstone
चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि मां लक्ष्मी की उपासना के लिए बेहद खास है। माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की उपासना करने से आर्थिक समस्या दूर हो जाती है। ऐसे में इस दिन मां लक्ष्मी को धान, गन्ना, गुड़, हल्दी आदि अर्पित करें इसके बाद कमल के फूल और श्रीसूक्त से हवन करें।
अगर कमल का फूल उपलब्ध ना हो पाए तो बेल के टुकड़े या सिर्फ घी से हवन कर सकते हैं। हवन के बाद मां लक्ष्मी को सुहाग की सामग्री अर्पित करें। ऐसा करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही धन-वैभव का आशीर्वाद मिलता है।
अप्रैल 2022 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखिए पूरा कैलेंडर Festival List April 2022
मां लक्ष्मी के हैं 8 स्वरूप
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए चैत्र नवरात्रि के दौरान महालक्ष्मी के 8 रूपों की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही धन-वैभव में वृद्धि होती है। धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी के 8 स्वरूपों का उल्लेख किया गया है। जिन्हें अष्टलक्ष्मी के नाम से जाना जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।