Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। जिनका समापन 11 अप्रैल (Chaitra Navratri) को हवन और पारण के साथ होगा। नवरात्रि के पूरे 9 दिन भक्तों के लिए खास होते हैं। दरअसल नवरात्रि में की गई देवी की उपासना लाभकारी होती है। चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा शनि से पीड़ित जातकों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। ऐसे में जानते हैं कि शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से पीड़ित जातकों को देवी की किस तरह से उपासना करनी चाहिए।
Chaitra Navratri 2022
मच्छर और कीड़े-मकोड़ों को घर पास नहीं फटकने देते ये पौधे special plants
कलावा धारण करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, नहीं तो होगा उल्टा असर! kalawa
शनि से प्रभावित हैं ये जातक
इस समय धनु, मकर और कुंभ राशियों के जातक शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित हैं। साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी गुजर रहे हैं। ऐसे में इन राशियों के जातक नवरात्रि में देवी की उपासना कर सकते हैं।
मिथुन और तुला राशि पर है ढैय्या का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस समय मिथुन और तुला राशि वाले शनि की ढैय्या से परेशान हैं। जिस कारण इन्हें मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन राशियों के लिए नवरात्रि में देवी की उपासना लाभकारी साबित हो सकती है।
मां दुर्गा खुशियों से भर देंगी झोली, यदि नवरात्रि में मिले ये संकेत! Chaitra Navratri 2022
शुक्र का गोचर, इन राशियों के खुल सकते हैं किस्मत के नए द्वार Shukr Transit 2022
नवरात्रि में देवी की पूजा है लाभकारी
वृषभ, मिथुन, कन्या, मकर, तुला, कुंभ और मीन लग्न के जातकों के लिए भी नवरात्रि में देवी की उपासना लाभकारी होगी। साथ भी विशेष मनोकामना की भी पूर्ति हो सकती है।
दुर्गा सप्तशती का पाठ
दुर्गा सप्तशती के पाठ से व्यक्ति को चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो सकती है। इसके लिए दुर्गा सप्तशती में कुछ विशेष मंत्रों का जिक्र है। हालांकि इसके लिए शुद्ध अंतःकरण और मनोभाव से पाठ करना जरूरी है।
इन राशि वालों पर मां दुर्गा की बरस सकती है कृपा, धनलाभ के योग Chaitra Navratri 2022
ऐसे रखें व्रत
अगर आप लगातार 9 दिन व्रत नहीं रख सकते हैं तो 1, 3, 5 या 7 की संख्या में व्रत रख सकते हैं। इस तरह व्रत रखने से भी पर्याप्त फल मिलता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।