Cancer Causing Foods : कई स्टडी में इस बात का खुलासा (Cancer Causing Foods) हो चुका है और बहुत से हेल्थ एक्सपर्ट (Cancer Causing Foods) भी इस बात का दावा करते हैं कि हमें कैंसर के खतरे को कम करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के फूड्स और ड्रिंक्स से बचना चाहिए।
एक्सपर्ट बताते हैं कि सही फूड्स का चयन न सिर्फ हमारे शरीर को जरूरी मिनरल्स प्रदान करने में मदद करता है बल्कि जरूरी पोषण भी प्रदान करता है, जिससे हमारे दांत और आंत दोनों ही हेल्दी रहती है, जिसकी वजह से कुछ विशेष प्रकार के कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विशेष फूड्स के बारे में, जिनका सेवन आपको कैंसर का शिकार बना देता है।
Cancer Causing Foods
Arthritis गठिया के मरीजों के लिए रामबाण है ये एक चीज
1-शराब
बहुत से लोग सिर्फ खास मौकों पर ही शराब पीना पसंद करते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि शराब का जितना सेवन कम हो सके उतना ही कम से कम करना चाहिए। कैंसर के कई प्रकार शराब के सेवन से जुड़े हुए होते हैं, जिसमें पेट, स्तन, लिवर, मुंह, गले और फूड पाइप का कैंसर भी शामिल है। कुछ प्रकार के कैंसर का खतरा, शराब की मात्रा पर भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए अगर आप रोजाना एक गिलास वाइन पीते हैं तो ये एक बार में शराब के कई गिलास की तुलना में कम हानिकारक साबित होता है।
Rahu Gochar अब बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, होगी पैसों की बरसात!
2-सॉफ्ट ड्रिंक्स और सोडा
मोटापा भी कई प्रकार के कैंसर में योगदान करने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए शरीर का सही वजन बनाए रखना जरूरी है। हां, ऐसा करना आसान है खासकर तब, जब आप सही खान-पान पर निर्भर हों और एक संतुलित डाइट ले रहे हों। ये तरीका सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए बेस्ट है और आपकी डाइट में सभी फूड्स शामिल होने चाहिए। शुगर से भरे ड्रिंक्स आपका वजन बढ़ाने से लेकर आपको डायबिटीज का शिकार बना सकते हैं। अगर इनका नियमित रूप से सेवन किया जाए तो आपका वजन बढ़ सकता है।
Shukra Gochar शुक्र चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्मत; होगा धन लाभ
3-फास्ट फूड्स
फास्ट फूड, जिसे आप जंक फूडभी कह सकते हैं, इसमें ऐसे जहरीले तत्व होते हैं, जो कैंसर और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। एक हालिया अध्ययन के मुताबिक, फास्ट फूड में फैथलेट्स होते हैं, जो हमारे शरीर में पहुंचकर प्लास्टिक जैसे तत्व का निर्माण करते हैं। ये कैमिकल ढेर सारी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनता है, जो कि बहुत ज्यादा कैंसरकारी, बांझपन, लिवर को नुकसान पहुंचाने और तो और अस्थमा अटैक से जुड़ा हुआ है।
बुध ग्रह हुए अस्त, इन राशि वालों को मिलेगा तगड़ा लाभ Mercury
किन फूड्स का सेवन करें
आपको कम मात्रा में प्रोसेस्ड फूड का सेवन करना चाहिए, जो आपको बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाएगा। इसके अलावा अपनी डाइट में आर्गेनिक फूड्स को शामिल करें, जो आपको फायदा पहुंचाएंगे। फल, जड़े, कच्ची सब्जियां आपके शरीर में टॉक्सिक लोड को सही मात्रा में बनाए रखने में मदद करती हैं। इसके साथ ही रिफाइन्ड आटा, शुगर, रेडी टू ईट फूड्स, प्रोसेस्ड फैट, ऑयल और मीट भी कैंसर से लड़ने में काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।