ganesha 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

बुधवार के उपाय खोल देंगे आपकी किस्मत के दरवाजें (Budhvaar Ke Upay)

(Budhvaar Ke Upay) बुधवार के उपाय बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं। बुधवार के उपाय विघ्नों रहित कार्यों की पूर्ति के लिए किए जाते हैं। मान्यता है कि बुधवार के उपाय करने से सारी इच्छाओं की पूर्ति होती हैं। साथ ही ये उपाय बहुत कारगर होते हैं। बुध ग्रह बुद्धि, ज्ञान, त्वचा और दांतों को प्रभावित करने वाले ग्रह है। आइए जानते हैं बुधवार के उपाय-

ganesha 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

बुधवार के उपाय (Budhvaar Ke Upay)
बुधवार के दिन भगवान गणेश के समक्ष गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से मनुष्य की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। गणपति को इस पाठ का श्रवण अत्ति प्रिय हैं।

भगवान गणेश के मंदिर में जाकर उन्हें दूर्वा घास और लड्डू अर्पित करें। गणपति को दूर्वा और लड्डू दोनों ही बहुत अधिक प्रिय हैं। ये चढ़ाने से वो जल्द प्रसन्न हो कामनाओं की पूर्ति करते हैं।

कैरियर Carrier में आ रही परेशानी तो आज से ही अपनाएं ये सरल उपाय

इस दिन किन्नरों को धन देकर कुछ पैसे उनसे आशीर्वाद स्वरूप लें। इन पैसों को अपनी तिजौरी में रखें। इस उपाय को करने से धन की कभी कमी नहीं होती हैं।

बढ़ा हुआ पेट करना है कम तो आज से ही अपनाएं ये Yoga Tips

7 साबुत कौड़ियां और एक मुट्ठी मूंग की दाल को हरे रंग के कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ आएं। इस उपाय को बिना किसी के टोके करें।

Sawan Special : चाहते हैं सुंदर स्त्री साथ तो इस पुष्प से करें शिव का श्रृंगार

सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शक्कर मिलाएं। जब तक मनोकामना पूर्ण न हो तब तक गौ माता को खिलाएं। ये उपाय कर्ज मुक्ति के लिए भी किया जा सकता हैं।

बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनकर दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged budhvaar ke upay, Budhvaar Ke Upay in hindi
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in