Budh Uday
नवग्रह राशिफल

Budh Uday : 28 जनवरी से बदलेगा इन राशि वालों की भाग्य!

Budh Uday : वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या (Budh Uday) उदय होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें ग्रहों के युवराज बुध ग्रह 28 जनवरी को (Budh Uday) उदय होने जा रहे हैं। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह का संबंध व्यापार, लेखन, एंकरिंग, वकील, पत्रकारिता, कथा वाचक, प्रवक्ता आदि से माना जाता है। (Budh Uday) बुध ग्रह के उदय होने का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको विशेष लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सी हैं…

Budh Uday

Budh Uday
Budh Uday

Conch Remedies शंख बजाते ही दूर होंगी परेशानियां, जानें कैसे?

इन राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 33 दिन, जानिए क्यों ShaniDev Ast

मेष राशि/Budh Uday

बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम (कर्म) भाव में उदित हो रहे हैं। बुध के शुभ प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा ही शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीति में भी किस्मत आजमाना चाह रहे हों तो यह सर्वोत्तम समय है। इस आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। व्यापार में आकस्मिक लाभ के संकेत हैं। अगर आप इस समय नए व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है। इस समय किया गया निवेश भविष्य में लाभ दे सकता है। वहीं इस समय जॉब में प्रमोशन हो सकता है। साथ ही सैलरी बढ़ने के भी योग दिख रहे हैं। करियर में अच्छी ग्रोथ होने की संभावना है। धन लाभ के भी संकेत हैं।

Weekly Horoscope जानिए कैसे बीतेंगे आपके लिए अगले 7 दिन

वृषभ राशि/Budh Uday

आपकी गोचर कुंडली के नवम (भाग्य) भाव में बुध उदय हो रहे हैं। इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अगर आपका बिजनेस विदेश से जुड़ा हुआ है तो अच्छा लाभ हो सकता है। धन और संपत्ति में बढ़ोतरी के आसार हैं। आपको व्यापार में धनलाभ हो सकता है। इसके साथ ही बिजनेस या नौकरी में सफलता और यश मिलेगा। बुध के प्रभाव से आमदनी बढ़ेगी। ज्योतिष में बुध को बुद्धि और व्यापार का दाता कहा जाता है। इसलिए इस समय आप व्यापार में कोई नई डील कर सकते हैं, जिसका आपको भविष्य में फायदा मिल सकता है। वृष राशि पर शुक्र देव का आधिपत्य है और बुध देव की शुक्र देव से मित्रता है, इसलिए यह परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा।

Ganesh Temple गणेशजी का सबसे बड़ा मंदिर, 6 लाख वर्गफीट में है फैला

धनु राशि/Budh Uday

बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे (धन) भाव में उदित हो रहे हैं। इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। उधार दिया हुआ पैसा वापस आ सकता है। इस राशि वालों के लिए यह परिवर्तन आर्थिक रूप से सकारात्मक रहेगा। साथ ही इस राशि के जातकों पर शुक्र देव की विशेष कृपा रहनी वाली है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस समय आप अपनी वाणी कुशलता के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे।

Budh Uday
Budh Uday

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in