Budget 2022
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

Budget 2022 इस वर्ग को लग सकता है झटका, क्या कहता है ज्योतिष?

Budget 2022 : आज 11 बजे वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Budget 2022) वित्‍तीय वर्ष 2022-2023 के लिए आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। 2 साल से कोरोना महामारी से त्रस्‍त देश को इस बजट से खासी उम्‍मीदें हैं। जानते हैं कि इस समय में पेश किया गया बजट ज्‍योतिष की नजर से देश के लिए कैसा साबित होगा। इस (Budget 2022) बजट से अलग-अलग तबकों के लोगों, क्षेत्रों को क्‍या मिलेगा और किन चीजों से वे महरूम रहेंगे।

Budget 2022 ऐसी रहेंगी ग्रह स्थितियां

Budget 2022
Budget 2022

आखिर इस दिन क्यों की जाती है कामदेव की पूजा? जानें वजह 

निसंतान दंपति के लिए कारगर साबित होते हैं ये उपाय Childless couple

1 फरवरी, मंगलवार को कृष्ण अमावस्या तिथि और श्रवण नक्षत्र के योग में जन्म लेने वाला यह बजट विशेष चर्चा का कारण बनने वाला है। बजट की जन्म पत्री बनाकर अध्ययन करने पर समझ आता है कि मेष लग्न का स्वामी मंगल सप्तम भाव के स्वामी शुक्र के साथ बैठा है तो वहीं सूर्य भी शत्रु शनि की राशि में फसे हुए हैं। ये स्थितियां संकेत करती हैं कि बजट और बजट बनाने वाली सरकार की प्रसंशा कम ही होने वाली है।

घर का बजट बिगाड़ेगा बजट
एक ओर युवतियों बजट को अच्छा कहेंगी तो वहीं विवाहित महिलाएं रसोई के कारण बिगड़ रहे घर के बजट को देख कर निराश होंगी। हालांकि ऑटोमोबाइल और आईटी को बजट से लाभ मिल सकता है। बुध संकेत दे रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कदम दोगले साबित होंगे।

शादी में बाधा आ रही है तो अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा जीवनसाथी Marriage Tips

किसानों-स्‍टार्टअप्‍स पर रहेगा फोकस
चुनाव के कारण सरकार का प्रमुख ध्यान किसान और बिजनेस स्टार्टअप्स पर रहेगा। यह बजट विदेशी कंपनियों के लिए दिक्कतें दे सकता है तो नया बिजनेस शुरू कर रहे इंटरप्रिन्‍योर्स के लिए राहतें दे सकता है। किसानों के लिए कई योजनाएं आने की उम्मीद है। लाभ भाव में बैठा गुरु रियल एस्‍टेट और खेती में सुधार दिखा रहा है। वहीं इस बजट में हैल्थकेयर एंड इंयश्‍योरेंस पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा।

इन अंगों के फड़कने से होता है अचानक धन लाभ Limb twitching

मिडिल क्‍लास हो सकता है निराश
कार की कीमतें बढ़ सकती हैं और इलेक्‍ट्रानिक्‍स आइटम के रेट घट सकते हैं। टैक्‍स में राहत की आस लगाए बैठे मध्‍यम वर्ग को निराशा हाथ लग सकती है। उनके लिए बस एक खुशखबरी है कि यह बजट ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा करने का बोझ नहीं बढ़ाएगा।

Budget 2022
Budget 2022

सुझाव: बजट की जन्म पत्री में लग्नेश की हालत खराब है तो वहीं बुध वक्री है, इस बजट से शेयर मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इन्वेस्टर्स और रसोई या भोजन के व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति कमर कस लें, साल 2022 इन मामलों में कुछ गंभीर रूप लेने वाला है। देश में कुछ घटनाएं ऐसी होंगी जो मार्केट को हिला देंगी, लिहाजा बहुत सोच समझकर ही निवेश करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in