personal loans in india 1 1
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

उधार लेने और देने से पहले यह भी जान लीजिए जनाब : Borrow

Borrow : वर्तमान में देश के जो हालात चल रहे हैं, ऐसे में हर व्यक्ति को उधार Borrow रुपये लेने और देने पड़ रहे हैं। कोरोना काल की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है और लोग एक दूसरे से उधार Borrow ले और दे रहे हैं। लेकिन यदि आप भी उधार Borrow में रुपये लेने और देने जा रहे हैं तो इससे पहले यह जान लेना भी जरुरी है कि ली गई रकम कैसे वापस होगी। यहां प्रस्तुत है कुछ ज्योतिषीय जानकारी…

personal loans in india 1 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

प्रत्येक इंसान के जीवन में कई बार ऐसा समय आता है, जब उसे न चाहते हुए अपने सगे-संबंधियों, मित्रों, बैंक आदि से कर्ज लेना पड़ता है। लेकिन कहते हैं कि कर्ज एक ऐसा मर्ज है जो जीवन में एक बार लग जाए तो जल्दी दूर नहीं होता है। कई बार हम लोगों से लिए गये कर्ज को चाहकर भी नहीं चुका पाते हैं। कुछ ऐसी ही हालत कर्ज देने वाले की भी होती है, अक्सर यही सोचता है कि आखिर किस घड़ी में उसने किसी को धन उधार दिया था। जी हां, कर्ज लेने और देने का संबंध दिन और नक्षत्र से जुड़ा हुआ है।

आपके हस्ताक्षर signature बना सकते हैं आपका भविष्य, मगर कैसे ?

आप किसी से किस दिन कर्ज लेते हैं या फिर देते हैं, इसका बहुत प्रभाव पड़ता है। सनातन परंपरा में कर्ज लेने और देने के लिए विशेष दिन और मुहूर्त के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो आइए जानते हैं कि कर्ज लेते-देते समय हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए –

मंगलवार को नहीं लेना चाहिए कर्ज
किसी से पैसे उधार लेते समय हमें ​दिन का विशेष ख्याल रखना चाहिए। जैसे मंगलवार के दिन हमें भूलकर भी किसी से कर्ज नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इस दिन कर्ज लेने वाला बामुश्किल ही वापस लौटा पाता है।

अपने लुक में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ते हैं ये लोग : Attractive look

बुधवार को भूलकर न दें कर्ज
जिस तरह से मंगलवार के दिन कर्ज लिया नहीं जाता है, उसी तरह भूल से भी बुधवार के दिन किसी को धन उधार दें। मान्यता है कि बुधवार के दिन दिया गया कर्ज बामुश्किल वापस
मिल पाता है।

कर्ज लेने-देने का मुहूर्त
हस्त नक्षत्र युक्त रविवार, संक्रांति वृद्धि योग तथा मंगलवार को भूल कर ऋण नहीं लेना चाहिए क्योंकि उक्त समय में लिया गया ऋण लेने वालों के वंश में पुत्र तक चला जाता है। अर्थात् दीर्घकाल उससे मुक्ति नहीं मिलती है।

बड़े बड़े Film Artist करते है ये उपाय, जिसके करने से पलट जाती है किस्मत

तब वापस नहीं मिलता धन
भरणी, कृतिका, शतभिषा, आद्र्रा, श्लेषा, मघा, मूल, 3 उत्तरा, 3पूर्वा, हस्त, ज्येष्ठा, भद्रा व्यतिपात ‘नक्षत्रों का योग’ में जाना व्यापार में लगना, किसी को काम देना, द्रव्य स्थाई अथवा किसी प्रकार के कार्य में द्रव्य लगाने से वह धन वापस नहीं मिलता है।

कर्ज मुक्ति का महाउपाय
इस कोरोना काल में यदि आप कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद इसे मुक्ति नहीं पा रहे हों तो आपको कर्ज का मर्ज दूर करने के लिए एक बार मंगलवार का यह महाउपाय जरूर करना चाहिए। मंगलवार के दिन पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के ‘ऋणमोचक मंगल स्तोत्र’ का जाप करना चाहिए। जो लोग हमेशा कर्ज से घिरे रहते हैं और चाहते हुए भी वे इससे मुक्त नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए यह उपाय अत्यंत प्रभावी है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Borrow, borrowing
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in