अब आपकी हाइट (Body height) से भी आपको बीमारी का खतरा पता चल सकता है। एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है। यानि आपकी हाइट (Body height) से भी बीमारी का कनेक्शन है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
वैज्ञानिकों ने अपनी इस रिसर्च पर मुहर भी लगाई है। रिसर्च के मुताबिक, लम्बी औरतों में कैंसर होने का खतरा अधिक होता है वहीं, कम लम्बाई वाली औरतों में प्री-मैच्योर डिलीवरी की आशंका रहती है।
वहीं, अगर पुरुषों की बात करें तो कम लम्बाई वालों में समय से पहले गंजेपन का रिस्क रहता है और लम्बे पुरुषों में रक्त के थक्के जमने का खतरा रहता है।
क्या जिम जाना सही है या योग करना, यहां जानिए फायदे और नुकसान
लंबी औरतों में कैंसर का खतरा
रिसर्च कहती है कि 5 फिट 9 इंच तक लंबाई वाली महिलाओं में कैंसर का खतरा 33 प्रतिशत तक ज्यादा हो सकता है।
रिसर्च के मुताबिक लंबाई शरीर में ऐसे हॉर्मोन पैदा करती है जिससे ट्यूमर का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही ज्यादा लंबाई वाले व्यक्तियों के पैरों में खून के थक्के भी जम सकते हैं।
हमेशा रहना चाहते हैं फिट और हेल्दी तो अपनाएं ये टिप्स health tips
कम लंबाई वालों में ये खतरें
जबकि कम लंबाई वालों में डायबिटीज का खतरा ज्यादा रहता है। क्योंकि कम लंबाई वालों के लीवर में फैट, ब्लड प्रेशर और सूजन की आशंका रहती है। जबकि पांच फीट से कम लंबाई औरतों में प्री-मेच्यौर डिलिवरी का खतरा है। लंबी औरतों के फैले हुए अंग उसके लिए फायदा देते हैं, जबकि कम हाइट की महिलाओं में समय से पहले डिलिवरी की आशंका है।
चारपाई पर सोने से सेहत को मिलते हैं चमत्कारिक फायदें, क्या आप जानते हैं
कम लंबाई की वजह से बाल झडने का खतरा भी है यानि समय से पहले बालों का पकना और गिरना। यह पूरी रिसर्च माल्मो यूनिवर्सिटी, बॉन यूनिवर्सिटी, हेलिंस्कि यूनिवर्सिटी में की गई अलग अलग रिचर्स के आधार पर है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।