Blue Topaz : रत्न शास्त्र के मुताबिक पुखराज गरु का रत्न है। (Blue Topaz) इसे धारण करने से गुरु ग्रह (Blue Topaz) मजबूत होता है। हालांकि इस रत्न को धारण करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी होती है, क्योंकि इसका नुकसान भी हो सकता है। पुखराज के कई किस्म हैं, जिनमें से एक नीला पुखराज है। जानते हैं नीला पुखराज के बारे में…
Blue Topaz पांच रंगों में मिलते हैं पुखराज
आखिर फरवरी में ही क्यों उमड़ता है प्रेम, क्यों धड़कता है दिल February
वैलेंटाइंस डे वीक में किन राशि वालों पर होगी प्यार की बरसात Love horoscope
पुखराज पांच रंगों में पाए जाते हैं। पीला, भूरा, उजला, हरा, और नीला आदि रंगों में पुखराज मिलता है। असली पुखराज पारदर्शी होता है। इस रत्न को 24 घंटे दूध में रखने के बाद ही अगर इसमें फीकापन ना आए तो समझा जाता है कि यह असली है।
इस राशि के लोगों को करियर-रोजगार में होगी जबरदस्त तरक्की Mangal Gochar
नीली पुखराज पहनने के फायदे (Blue Topaz Benefits)
नीला पुखराज धारण करने से क्रोध पर नियंत्रण रहता है। साथ ही इसे धारण करने से आकर्षण शक्ति भी बढ़ती है। इसके अलावा प्रेम संबंधों के लिए भी यह रत्न अच्छा माना जाता है। मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से सच्चा प्यार मिलता है। विवाह में आ रही दिक्कतों को दूर करने में भी यह सहायक होता है।
शनि का नक्षत्र परिवर्तन; इन लोगों को रहना होगा बेहद सतर्क Shani
किसे नहीं पहनना चाहिए पुखराज
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृषभ, मिथुन, तुला, मकर, कन्या और कुंभ लग्न की राशि वालों को पुखराज धारण करने से बचना चाहिए। साथ ही पुखराज के साथ हीरा और पन्ना धारण नहीं करना चाहिए। वहीं धनु लग्न में अगर गुरु ग्रह की स्थिति सही नहीं है तो ऐसे में पुखराज को गले में धारण करना चाहिए।
कौन पहन सकता है पुखराज
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धनु और मीन राशि वालों को पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति को ध्यान में रखकर मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि वाले भी पुखराज धारण कर सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।