Blackberry benefits

कब्ज, घबराहट और गैस की समस्या को दूर करता है जामुन Blackberry benefits

Blackberry benefits : आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ चरक संहिता में कहा गया है कि जामुन (Blackberry benefits) का सर्वांग अर्थात् (Blackberry benefits) छाल, पत्ते, फल, गुठलियां, जड़ आदि सभी आयुर्वेदिक औषधियां बनाने में काम आते हैं। खट्टे-मीठे गहरे बैंगनी रंग वाले जामुन का वानस्पतिक नाम शायजियम क्यूमिनी है और इसे आयुर्वेद में जंबुल कहा गया है। स्वाद में जामुन को कसैला और खट्टा-मीठा बताया गया है।

Blackberry benefits

Blackberry benefits
Blackberry benefits

आयुर्वेद जामुन को पचाने में हल्का और सूखा बताता है। संस्कृत में सुरभिपत्रा, महाफला के नाम से पहचाना जाने वाला जामुन अनेक पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें आयरन(Iron ), कैल्शियम (calcium), फास्फोरस(Phosphorus), सोडियम (Sodium), मैग्नीशियम (magnesium), फाइबर(Fibre), विटामिन-सी (Vitamin-C) और विटामिन-बी (Vitamin-B), जैसे-राइबोफ्लेविन(Riboflavin), थियामिन(thiamin), फोलिक एसिड(Folic Acid), नियासिन(Niacin), विटामिन-बी6(Vitamin-B6) आदि पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। 100 ग्राम जामुन में मात्र 62 कैलोरी होती है। जामुन में एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। आइए जानते हैं, इसके गुण व उपयोग के बारे में थोड़ा विस्तार से –

ये 2 पत्तियां बढ़ते ब्लड शुगर को कर सकती हैं कंट्रोल! Diabetes

• एनीमिया (Anemia) यानी रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को जामुन का सेवन फायदेमंद हो सकता है। जामुन में प्रचुर मात्रा में मौजूद आयरन रक्त को शुद्ध करने, लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने और हीमोग्लोबिन की संख्या में वृद्धि करने में सहायता करता है। इतना ही नहीं यह शरीर को थकान और कमजोरी से भी उबारता है।

• फाइबर से भरपूर जामुन रोगों के आक्रमण को रोकता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। जामुन का सेवन करने से कब्ज, घबराहट तथा अनेक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

सूर्य करने वाले हैं रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, देश पर पड़ेगा ये प्रभाव Nautapa 2022

• काफी कम कैलोरी और भरपूर फाइबर वाला जामुन वजन घटाने में भी सहायक है। जामुन भूख को कम करते हैं और तृप्ति का अनुभव कराते हैं।

• जामुन एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर है। यह सामान्य खांसी, सर्दी, अस्थमा तथा अनेक श्वसन संक्रमण को रोकने का काम करता है। जामुन का यह गुण इसमें प्रचुर मात्रा में मौजूद विटामिन-सी के कारण होता है।

Blackberry benefits
Blackberry benefits

• जामुन के सेवन से मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है। जामुन की गुठली में जैम्बोसाइन और जैम्बोलिन नाम के ऐसे सक्रिय तत्व होते हैं जो शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ाते हैं और शुगर की दर को घटाते हैं। जामुन मधुमेह के कारण बार-बार पेशाब आने की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। जामुन की गुठली को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर दिन में तीन बार लेने से मधुमेह में लाभ होता है। 250 ग्राम जामुन के पके फलों को आधा लीटर पानी में डालकर कुछ देर तक उबालें, ठंडा होने पर फलों को मसलकर कपड़े में छान लें और रोजाना दिन में तीन बार नियम से सेवन करें। शुगर का स्तर सुधर जाएगा।

अगले महीने शुरू होने वाले हैं इन लोगों के बुरे दिन Shani Effect 2022

• सिफलिस जैसे गंभीर रोग में जामुन के पत्ते औषधि का काम करते हैं। जामुन के पत्तों को डालकर पकाए हुए तेल को सिफलिस प्रभावित अंग पर लगाने से आराम मिल सकता है।

• जामुन की जड़ को उबाल, पीसकर जोड़ों पर रगड़ने से गठिया के दर्द में काफी आराम मिलता है।

• जामुन के पेड़ की छाल को बारीक पीसकर छिड़कने से घाव बहुत जल्दी भर जाता है। जामुन के पत्तों को पीसकर लगाने से घावों का मवाद बाहर निकल आता है।

• रात में एक गिलास पानी में भिगोकर रखी गई एक चम्मच जामुन के वृक्ष की छाल को सुबह मसलकर छान लें। इस जल में शहद मिलाकर पीने से रक्त पित्त में फायदा हो सकता है।

इन 3 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर कार्य में सफलता के योग Venus Gochar

• गुर्दे की पथरी होने पर जामुन का सेवन बहुत लाभकारी होता है। पकी जामुन खाने से पथरी गल कर बाहर निकल जाती है। जामुन के 10 मिलीलीटर रस में 250 मिलीग्राम सेंधा नमक मिलाकर कुछ दिनों तक दिन में 3 बार पीने से मूत्राशय की पथरी टूटकर निकल जाती है।

• जामुन दिल से संबंधित रोगों को दूर रखने में सहायक है। जामुन में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम होता है। इसके सेवन से धमनियों के सख्त होने की आशंका कम हो जाती है। यह उच्च रक्तचाप के लक्षणों को भी कम करता है। इसके इन्हीं गुणों के चलते हृदय स्वस्थ रह सकता है।

Blackberry benefits
Blackberry benefits

• जरूरी बात : पकी जामुन का जरूरत से ज्यादा सेवन पेट और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। चूंकि जामुन देर से पचता है और कब्ज़ को बढ़ाता है, इसी से यह फेफड़ों के विकार का कारण बन सकता है। ज्यादा जामुन खाने वाला ज्वर से ग्रस्त हो सकता है। जामुन को नमक के साथ खाना उचित माना गया है।

  • विनय संकोची
  • ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनलGoogle News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।