Black pepper tricks : मिर्च कई प्रकार की होती है। लाल मिर्च, हरी मिर्च तथा अन्य सभी मिर्च हमारी रसोई में प्रयोग की जाती है। इनमें सबसे फायदेमंद काली मिर्च होती है। काली मिर्च सेहत के नजरिए से लाजवाब चीज है। सर्दी में इसके सेवन से सर्दी, जुकाम और हाजमा ठीक रहता है, साथ ही मांसपेशियों के दर्द में भी काली मिर्च लाभकारी है। इसके अलावा काली मिर्च का प्रयोग ज्योतिषीय उपायों में भी किए जाता हैं। आओ जानते हैं कि धन लाभ, संकटों से छुटकारा और भाग्य को मजबूत बनाने के लिए काली मिर्च के उपाय किस प्रकार किए जाते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1. यदि धन लाभ चाहते हैं तो इसके लिए काली मिर्च के 5 दाने लें। इसके बाद इसे 7 बार सिर के ऊपर से वार कर किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। साथ ही पांचवें दाने को आसमान की ओर उछालकर फेंक दें। इतना करने के बाद बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं।
2. शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भी काली मिर्च का उपाय खास है। शनि देव के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर दान करें। इस उपाय से शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाता है।
देश इन पांच मंदिरों में हमेशा होती है पैसे की बरसात Richest Temples of India
3. अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दानों को लेकर ‘ओम् क्लीं’ इस मंत्र को बोलते हुए परिवार से सदस्यों के सिर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक दें। काली मिर्च के इस उपाय से दुश्मन शांत होते हैं।
4. किसी आवश्यक काम के लिए घर से निकलते वक्त मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें। इसके बाद इसी काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर कदम बढ़ाएं। जिस भी काम के लिए यात्रा करेंगे, वह सफल होगा।
सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरल उपाय
5. काली मिर्च के 7-8 दाने को लेकर घर के किसी कोने में दीये में रखकर जला दें। इसके अलावा 5 ग्राम हींग, 5 कपूर और 6 काली मिर्च को मिलाकर छोटे-छोटे दाने बना लें इसके बाद इसे सुबह-शाम घर में जलाएं। इससे आर्थिक तंगी के साथ-साथ नजर दोष से भी छुटकारा मिलती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।