black horseshoe : ज्योतिष और वास्तु के दृष्टिकोण से (black horseshoe) काले घोड़े की नाल बेहद चमत्कारी माना गया है। इसलिए घर या व्यापर स्थल पर इसे लगाया जाता है। मान्यता है कि काले घोड़े की नाल (black horseshoe) घर में लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा बुरी शक्तियों और बुरी नजर से बचाने के लिए भी इसे कारगर माना जाता है। इसके अलावा धन में वृद्धि के लिए भी यह मददगार साबित होता है। जानते हैं (black horseshoe) काले घोड़े की नाल के फायदों के बारे में।
black horseshoe
जानें किस करियर में चमकेंगे आप, कितनी मिलेगी तरक्की? Palmistry
क्या आपके घर में भी होती है तवे से जुड़ी ये गलतियां, रुकता है धन आगमन
धन में बढ़ोतरी
काले घोड़े की नाल धन में वृद्धि के लिए फायदेमंद है। कहते हैं कि इसे शनिवार के दिन काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रखने से घर में अनाज की कमी नहीं रहती है।
अच्छी सेहत के लिए
काले घोड़े की नाल से कील बनाकर उसे सवा किलो उड़द की दाल में रखकर एक नारियल के साथ जल में प्रवाहित करने से सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है।
इन उपायों से व्यापार में हो सकती है वृद्धि, खुलते हैं नये रास्ते Astro Money Tips
शनि के प्रकोप से मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काले घोड़े की नाल से 4 कील बनाकर शनि के प्रकोप से ग्रसित जातकों की पलंग में गलाने से शनि की पीड़ा खत्म हो जाती है। साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है।
दुश्मनों से मिले छुटकारा
दुकान या घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से दुश्मनों की बुरी नजर से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर में उन्नति और व्यापार में आर्थिक तरक्की होती है।
इन चीजों को घर में रखने से खुलतें हैं तरक्की के रास्ते, नहीं रहती पैसों की कमी Vastu Tips
कहां लगाएं काले घोड़े की नाल
काले घोड़े की नाल को उत्तर, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है। जबकि इसे दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।