manikya 1 ganeshavoice.in पहन लें ये रत्‍न, नहीं थमेगा सफलताओं का सिलसिला : Benefits of Ruby
रत्न विज्ञान राशिफल

पहन लें ये रत्‍न, नहीं थमेगा सफलताओं का सिलसिला : Benefits of Ruby

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in पहन लें ये रत्‍न, नहीं थमेगा सफलताओं का सिलसिला : Benefits of Ruby

Benefits of Ruby : कुंडली में कोई भी ग्रह कमजोर हो तो उससे जुड़ा रत्‍न पहनना खूब लाभ पहुंचाता है। ये रत्‍न हर मुश्किल और रुकावट को दूर करने की ताकत रखते हैं। यहां तक कि किस्‍मत भी साथ न दे रही हो तो उसके लिए भी ज्‍योतिष की शाखा रत्‍न शास्‍त्र में प्रभावी रत्‍न बताया गया है। यह रत्‍न पहनते ही एक के बाद एक सफलताएं मिलना शुरू हो जाती हैं।

manikya 1 ganeshavoice.in पहन लें ये रत्‍न, नहीं थमेगा सफलताओं का सिलसिला : Benefits of Ruby
Benefits of Ruby/manikya

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्य को करता है मजबूत
यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो सफलता की हर कोशिश नाकाम साबित हो जाती है। इसलिए ज्‍योतिष में सूर्य के निर्बल होने को अशुभ माना गया है। ऐसे जातकों को माणिक्‍य रत्‍न पहनना बहुत लाभ पहुंचाता है। माणिक्‍य नौ प्रमुख रत्‍नों में से एक है। यह सूर्य का रत्‍न है और इसे पहनते ही सूर्य देव प्रसन्‍न होते हैं। कैरियर चमकाने के लिए माणिक्‍य बहुत प्रभावी है। इसके अलावा यह रत्‍न जातक की सेहत और आत्‍मविश्‍वास को भी मजबूत करता है। साथ ही उसका मान-सम्‍मान भी बढ़ाता है।

शुरु होने वाला है पौष का महीना, इन कामों को करने से मिलेगी सूर्यदेव की खास कृपा 

कौन पहनें माणिक्‍य
ज्‍योतिष के मुताबिक मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों के लिए माणिक्य पहनना बहुत शुभ है। वहीं कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न के जातकों के लिए भी माणिक्य पहनना अच्‍छा है। लेकिन कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुम्भ लग्न के जातकों को माणिक्य गलती से भी नहीं पहनना चाहिए। वैसे कोई भी रत्‍न धारण करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह ले लेना बेहतर होता है।

मालामाल बनाएंगे काली मिर्च के 5 उपाय, बनेगा हर बिगड़ा काम 

ऐसे पहनें माणिक्‍य
माणिक्‍य रत्‍न कम से कम 2.5 रत्‍ती का पहनना चाहिए लेकिन असरकारक नतीजों के लिए माणिक्‍य का वजन 6 से 7.25 रत्‍ती का होना चाहिए। रत्‍न शास्‍त्र में गहरे गुलाबी या लाल रंग के माणिक्‍य को सबसे अच्‍छा माना गया है। इसे धारण करने के लिए रविवार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ होता है। साथ ही सोने या तांबे में धारण करें। माणिक्‍य को धारण करने से पहले गाय के दूध और गंगाजल से साफ करें और फिर सूर्योदय होने के एक घंटे बाद इसे धारण करें। इसके बाद ऊं सूर्याय नम: मंत्र का कम से कम 108 जाप करें। याद रखें कि अंगूठी इस तरह बनाई गई हो कि माणिक्‍य आपकी स्किन को स्‍पर्श करता रहे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in