Beetroot benefits : चुकंदर (Beetroot benefits) खाना वैसे तो हर किसी के लिए फायदेमंद है, लेकिन महिलाओं के लिए इसे (Beetroot benefits) खाना ज्यादा लाभदायक हो सकता है। दरअसल, चुकंदर में कई ऐसे तत्व होते हैं जो कि उनके हार्मोनल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। चुकंदर में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती लेकिन इसके पोषक तत्व कई अधिक होते हैं। चुकंदर में विटामिन, खनिज और कार्बनिक यौगिकों जैसे कैरोटीनॉयड, ल्यूटिन या ज़ेक्सैन्थिन, ग्लाइसिन और फाइबर व विटामिन सी होता है।
Beetroot benefits for women
इसके अलावा चुकंदर में मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस जैसे कई आवश्यक खनिज मौजूद होते हैं जो शरीर की विभिन्न प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा स्किन और बालों की खूबसूरती बरकरार रखने में भी चुकंदर बहुत ही फायदेमंद है। दरअसल, इसका आयरन जहां बालों को हेल्दी बनाता है वहीं ये आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बना कर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है। तो, आइए जानते हैं महिलाओं के लिए चुकंदर के सेवन का तरीका और फायदे।
Pear benefit: मोटापा और शुगर दूर करती है नाशपाती
इन 3 राशि वालों के मालामाल होने के प्रबल योग Surya and Chandra
Beetroot benefits for women
1. आयरन से भरपूर चुकंदर का जूस
स्किन के लिए चुकंदर कई तरह से फायदेमंद है। खास कर कि अगर आप इसका जूस बना कर ले रहे हैं। चुकंदर का जूस आयरन से भरपूर होता है जो कि आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। चुकंदर का जूस पीने के फायदेकी और बात करें तो ये ब्लड प्रेशर कम करता है और महिलाओं में एक्सरसाइज की स्टेमिना को बढ़ाता है। आप चुकंदर के जूस को सुबह नाश्ते में पी सकती हैं या फिर खाली पेट भी ले सकती हैं। ये आपकी दिल की सेहत को सही करने के साथ एनर्जी बूस्ट करने में भी मदद करेगा।
2. क्रेविंग को दूर करता है चुकंदर का हलवा
चुकंदर का हलवा महिलाओं में क्रेविंग को दूर करता है। दरअसल, महिलाओं में अक्सर ही क्रेविंग की समस्या नजर आती है। ऐसे में वे कई बार इस वजह से ओवरईटिंग करती हैं और मोटापा व दूसरी समस्याओं का शिकार हो जाती हैं। इस स्थिति को कम करने में चुकंदर का हलवा आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, चुकंदर में शुगर की मात्रा होती है और आप इसमें गुड़ डाल कर हलवा बना सकते हैं। ये हलवा फाइबर से भरपूर होता है जो कि थोड़ी ही देर में क्रेविंग को कम कर देती है और पेट भर देती है। साथ ही इस हलवे की कैलोरी आपको भूख से बचाने में मदद करती है।
यदि इस तरह पहनेंगी बिछिया तो पति को हो सकता है खतरा Married Life Tips
3. चुकंदर चटनी
चुकंदर की चटनी महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है। खास कर कि प्रेग्नेंसी के दौरान। दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान चुकंदर की चटनी जहां मार्निंग सिकनेस को कम करती है वहीं ये आपको अंदर से हेल्दी रखने में मदद करती है। ये प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होने वाली खून की कमी को दूर करती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करती है। साथ ही ये बार-बार होने वाली मतली और बदहजमी को भी कम करने में मददगार, जो प्रेग्नेंसी और पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान करती है।
आज से इन 3 राशि वालों को मालामाल करेंगे शुक्र ग्रह Shukra Gochar
4. सलाद में खाएं चुकंदर
महिलाएं अगर वेट लॉस करना चाहती हैं खास कि बैली फैट घटाना चाहती हैं तो उन्हें सलाद में चुकंदर का सेवन करना चाहिए। ये फाइबर से भरपूर है जो कि मेटाबोलिज्म को तेज करता है और वेट लॉस में मदद करता है। इसके अलावा चुकंदर खाने का ये तरीका शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी फायदेमंद है, जो कि खून को प्यूरीफाई करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।