bath 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

जिंदगीभर नहीं होगी धन की कमी, बस नहाते समय इन बातों का रखें ध्यान : Bath Astrology

Bath Astrology : जीवन में भौतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पास में पैसों का होना बहुत जरूरी है। जिंदगी में कोई नहीं चाहेगा कि उसे कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़े।

bath 1
Demo Pic

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हालांकि कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि हम न चाहते हुए पैसों के लिए मोहताज हो जाते हैं। आपके सामने कभी ऐसी परिस्थिति न आए. इसका उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। इस उपाय को अपनाकर आपको कभी भी गरीबी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी।

भाग्य साथ नहीं दे रहा है ? इन उपायों को से चमक उठेगा भाग्य : Astrology

नहीं होगी धन की कमी

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नहाने से हमारा शरीर साफ-स्वच्छ होता है। इसके साथ ही हमारा शरीर बीमारियों से भी बचता है। ज्योतिष के अनुसार नियमित रूप से स्नान करने से घर में पैसों की किल्लत भी दूर होती है।

शास्त्रों के अनुसार प्राचीन काल में ऋषि मुनि नदी में स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित कर मंत्रों का जाप करते थे। ऐसा करने से उन्हें पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही अक्षय फल की भी प्राप्ति होती थी।

अथाह संपत्ति के मालिक होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, कहीं आप तो नहीं 

करें अपने ईष्ट देव का स्मरण
आप भी जब नहाएं तो बाल्टी में पानी भर लें। इसके बाद तर्जनी उंगली और अंगूठे से त्रिभुज का चिन्ह बनाकर उसमें ‘ह्रीं’लिखें। इसके बाद अपने ईष्ट देव का स्मरण कर प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

आखिर पैरों में क्यों नहीं पहने जाते सोने के आभूषण, धार्मिक और वैज्ञानिक कारण ! 

खुल जाता है बंद किस्मत का ताला
इसके साथ ही आप मंत्र: गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति, नर्मदे सिन्धु कावेरी जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु!! का जाप भी करें। नहाते समय इस जाप को करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और बंद किस्मत का ताला खुल जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in