banyan root 1
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

बहुत चमत्कारी है बरगद की जड़, इससे दूर हो सकती कई परेशानियां banyan root

banyan root : हिंदू धर्म में पेड़ों को पूजनीय माना गया है। बरगद (banyan)  का पेड़ भी इन्हीं में से एक है। धर्म ग्रंथों के अनुसार बरगद में देवताओं का वास माना जाता है। कुछ विशेष अवसरों पर बरगद की पूजा भी जाती है। आज हम बात करते हैं बरगद की जड़ (banyan root) की। इसकी जड़ ग्रहों की शांति करने जैसे कार्य में बहुत काम आती है। जानिए बरगद की जड़ को कब और क्यों धारण किया जाता है।

banyan root 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. ज्योतिष के अनुसार बरगद के वृक्ष पर मंगल का आधिपत्य होता है। इसलिए मंगल ग्रह की शांति के लिए बरगद की जड़ धारण करने का विधान है। यदि कोई व्यक्ति वट वृक्ष की जड़ को धारण करता है तो उसकी जन्मकुंडली में मंगल से जुड़े समस्त दोष समाप्त हो जाते हैं।

2. मांगलिक दोष के कारण किसी व्यक्ति के विवाह में बाधा आ रही हो तो वट वृक्ष की जड़ से मंगल दोष की शांति होती है। वट वृक्ष की जड़ धारण करने से कुंडली का अंगारक दोष शांत होता है।

यौन शक्ति बढ़ाकर सेहत को अचूक फायदे देता है दालचीनी वाला दूध

3. भूमि, भवन, संपत्ति संबंधी कार्यों में रूकावट आ रही हो तो वट वृक्ष की जड़ धारण करना चाहिए।
4. प्रॉपर्टी का व्यवसाय, खेती से जुड़े कार्य करने वालों को इसकी जड़ का लॉकेट अवश्य धारण करना चाहिए।
5. वट वृक्ष की जड़ कर्जमुक्ति करवाने का प्रमुख मार्ग है। इसे पहनने से कर्ज मुक्ति जल्द हो जाती है।

इस मनी स्टोन को पहनने से पैदा होती है आकर्षण शक्ति, और भी हैं इसके फायदे

6. इसकी जड़ धारण करने से ना केवल मानसिक शांति और विचारों की शुद्धता प्राप्त होती है बल्कि दिमाग फोकस्ड भी होता है।

7. पहनने से पहले बरगद की जड़ को गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से अच्छी तरह धो लें। इसका सामान्य पूजन करने के बाद इसे सफेद कपड़े में बांधकर कमर या बाजू में बांध लें। इसे चांदी के लॉकेट में भरकर भी पहना जा सकता है।

मनोकामना पूर्ण करने के लिए गुलाब के फूल Rose के रामबाण उपाय

8. बरगद की ज़ड़ को बुधवार, मंगलवार या मृगशिरा, चित्रा या धनिष्ठा नक्षत्र में पहनना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged banyan root
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in