Bad Indication : जिंदगी एकदम से बेपटरी हो जाना, ढेर सारी मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ना। ये बड़े संकट ऐसे ही नहीं आ जाते हैं, बल्कि आने से पहले संकेत देते हैं। ज्योतिष शास्त्र और शगुन शास्त्र में इन अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है। यदि घर में ऐसे अशुभ संकेत मिलने लगें तो समय रहते सावधान हो जाना चाहिए और उनसे बचने के उपाय कर लेने चाहिए। इन संकेतों की अनदेखी पूरे परिवार पर बहुत भारी पड़ सकती है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बड़ा संकट आने से पहले घर में कुछ बुरी घटनाएं होने लगती हैं। यदि घर में ये घटनाएं हों तो उनकी अनदेखी करने की गलती नहीं करनी चाहिए। इनके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे पूर्वजों की नाराजगी, कुंडली के दोष, वास्तु दोष या बुरे कर्म।
– घर के पालतू जानवर का अक्सर बीमार रहना।
– अचानक ही घर के मुखिया और बाकी सदस्यों के सम्मान में कमी आना।
– पैसे का नुकसान होते जाना और देखते ही देखते कर्ज में घिर जाना।
– घर में बात-बात पर झगड़े होना।
– घर के सदस्यों की नींद उड़ जाना।
इन राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 30 दिन, जानिए अपने बारे में
तुरंत कर लें ये उपाय
– घर में ऐसी घटनाओं के होते ही सावधान हो जाएं और कुछ बातों का ख्याल रखें। जैसे घर की साफ-सफाई करके टूटी-फूटी चीजों को फेंक दें। घर में या छत पर रखा कबाड़, फटे कपड़े पहनना दुर्भाग्य को बुलावा देना है।
– इसके अलावा नशे से तत्काल दूरी बना लें। मांसाहार का सेवन करना बंद कर दें। इससे कुंडली के कमजोर ग्रहों का आप पर पड़ने वाला नकारात्मक असर कम होगा।
– रोजाना हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे माहौल में सकारात्मकता आएगी। हो सके तो दोनों समय घर में कपूर जलाएं।
– शाम को घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी का आह्वान करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।