Astrology

शुरू हुए इन राशि वालों के अच्‍छे दिन, बुध देंगे अपार पैसा! Astrology

Astrology : ज्‍योतिष (Astrology) के अनुसार किसी भी ग्रह का वक्री होना उसके प्रभावों की तीव्रता को बढ़ा देता है। इसलिए (Astrology) जब कोई ग्रह वक्री होता है तो उसका असर सभी राशियों के जातकों पर आम दिनों की तुलना में ज्‍यादा होता है। धन, बुद्धि, व्‍यापार के दाता बुध वृषभ राशि में 10 मई 2022 से वक्री हो चुके हैं। बुध की उल्‍टी चाल 3 राशि वालों के लिए शुभ और 5 राशि वालों के लिए अशुभ साबित होगी। वहीं बाकी राशियों पर इसका औसत असर होगा।

Astrology वक्री बुध इन राशियों के लिए शुभ

Astrology
Astrology

वृषभ राशि: वक्री बुध वृषभ राशि वालों को खूब लाभ देंगे। नई नौकरी, पदोन्‍नति मिल सकती है। आय में बढ़ोतरी होगी। बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। सम्‍मान बढ़ेगा।

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए वक्री बुध आय बढ़ाएंगे। करियर में तरक्‍की मिलेगी। धन लाभ होगा। ऐसे लोगों से संबंध बेहतर होंगे जो आपकी कामयाबी में अहम रोल निभाएंगे।

मीन राशि: मीन राशि वालों को बुध की उल्‍टी चाल कई तरह से फायदा पहुंचाएगी। नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा। निवेश से फायदा होगा। कुल मिलाकर यह समय आपको आर्थिक तौर पर मजबूती देगी।

घर की इस दिशा में लगाए ये पौधे तो हो जाएगा बंटाधार! Vastu Tips

शुक्र प्रदोष के दिन थोड़ा सा कपूर करेगा हर परेशानी होगी दूर! Shukra Pradosh Vrat

Astrology
Astrology

इन लोगों को रहना होगा सावधान
बुध वक्री होने पर कुछ राशि वालों को उलझन, चिड़चिड़ाहट का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यह करियर-व्‍यापार, आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर डालता है। वृषभ राशि में वक्री बुध 5 राशि वालों पर बुरा असर डालेंगे। ये राशियां मिथुन, कन्‍या, तुला, वृश्चिक और धनु हैं।

वक्री बुध के नकारात्‍मक असर के चलते इन राशि वालों को मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा। खर्चे बढ़ सकते हैं। पार्टनर के साथ झगड़ा दांपत्‍य जीवन पर बुरा असर डाल सकता है। बेहतर होगा कि इस समय किसी से उलझें नहीं। निवेश सोच-समझकर करें। बुध की उल्‍टी चाल के प्रकोप से बचने के लिए बुध संबंधित चीजों का दान करें, इससे राहत मिलेगी।

Love Life प्यार में वफादारी निभाती हैं इन राशि की लड़कियां

लव मैरिज में बाधक बनते हैं ये 4 ग्रह, आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय Love Marriage Ke Upay

Astrology
Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।