Astrology : जिस तरह अलग-अलग राशियों के लोगों का स्वभाव अलग-अलग होता है, उसी तरह अलग-अलग अक्षर से शुरू होने वाले नामों के जातकों का स्वभाव भी भिन्न-भिन्न होता है। दरअसल, नाम के पहले अक्षर का संबंध भी ज्योतिष से होता है। नाम के पहले अक्षर से निकाली गई राशि को नाम राशि कहते हैं। आज हम नाम राशि के जरिए जानते हैं कि कौन से लोग स्वभाव से बेहद गुस्सैल नजर आते हैं लेकिन दिल के बेहद नरम होते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
दिल के बेहद साफ होते हैं ये लोग
B अक्षर
ऐसे लोग जिनका नाम B अक्षर से शुरू हो, वे लोग गुस्से के बहुत तेज होते हैं। ये लोग गलत बात बर्दाश्त नहीं करते और आपा खो देते हैं, लेकिन बाद में पछताते भी हैं। ऐसे स्वभाव के कारण उन्हें कई बार नुकसान भी होता है।
H अक्षर
ऐसे जातकों का अपने गुस्से पर कोई कंट्रोल नहीं होता है। खासतौर पर जब बात इनके आत्मसम्मान पर आ जाए तो ये बेकाबू हो जाते हैं। लेकिन ये लोग बहुत प्यार और देखभाल करने वाले होते हैं। साथ ही अपने करीबियों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनते हैं।
धनतेरस से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, क्या आप शामिल हैं?
L अक्षर
ये लोग अपनी मर्जी चलाना पसंद करते हैं और यदि ऐसा न हो तो नाराज हो जाते हैं। लेकिन दिल से बेहद नरम होने के कारण एक बार प्यार से कहने पर मान भी जाते हैं।
P अक्षर
ये लोग न केवल गुस्से के तेज होते हैं, बल्कि इन्हें गुस्सा आ जाए तो बहुत देर तक शांत भी नहीं होते हैं। ये लोग दूसरों के दुख में दुखी होना और उनकी मदद करना बखूबी जानते हैं।
दिवाली और अन्नकूट के पर्व पर लगा ग्रहण, नहीं मनाया जा सकेगा यह खास पर्व!
S अक्षर
ऐसे जातक बहुत स्वाभिमानी होते हैं और अपने परिजनों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन पाते हैं। ये लोग जल्दी भड़क जाते हैं लेकिन शांत भी जल्दी हो जाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।