astrological remedies : अगर आपके जीवन में भी कुछ परेशानियां है या आपकी कोई मनोकामना लंबे समय से पूरी नहीं हो पा रही है तो नवरात्रि में इनसे जुड़े उपाय करना चाहिए। आज हम हम आपको नवरात्रि में किए जाने वाले कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप ना सिर्फ धन, सुख और तरक्की पा सकते हैं बल्कि अपने जीवन के कष्टों को भी दूर कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. धन लाभ के लिए, पीपल के पत्ते पर राम लिखें और उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इससे धन लाभ होगा। इसके अलावा भगवान शिव को रोजाना सुबह चावल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इससे भी आपको धन लाभ होगा।
2. नवरात्रि के दौरान घर की चौखट पर नींबू बांध दें। यह उपाय ना सिर्फ आपको और आपके घर को बुरी नजर से बचाएगा बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी ठीक रखेगा।
3. नवरात्रि में कन्या को लाल कपड़ा भेंट करें, इससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी।
यदि मिल रहे हैं ये 5 संकेत, तो समझें दूर होने वाली है पैसों की कमी
4. मनपंसद वर चाहिए तो नवरात्रइ के दौरान आसपास के भगवान शिव के मंदिर में जाएं और वहां देवी पार्वती और शिव की मूर्ति पर जल और दूध चढ़ाएं। इसके बाद फूल, चंदन, धूप, दीप और नैवेद्य से पूजा करें। अब पार्वती और भगवान शिव के बीच मौली से गठबंधन करें। इसके बाद लाल चंदन की माला से नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार उच्चारण करें –
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।
5. नवरात्रि के दौरान कुछ भी काले रंग का पहनने से बचें क्योंकि ये आपको और ज्यादा खर्चीला बना देगा।
दुर्गा मां के इस मंदिर में राजा विक्रमादित्य ने 11 बार काटा था अपना शीश
6. नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह नहाने के बाद एक साफ कपड़े पर मोती शंख रखें और फिर इस मंत्र का जप करें –
श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:। साथ में चावल भी रख लें और हर बार जप के बाद एक-एक चावल उस शंख में डालते रहें। ऐसा नवरात्रि के 9 दिनों तक करें और फिर इसके बाद चावलों को एक सफेद कपड़े की पोटली या बैग में रख दें। 11 दिन के बाद उस शंख को भी चावलों वाली पोटली में रख दें। बाद में इस पोटली को अपनी तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ होने के योग बनते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।