Astro Tips for Saturday : शनि सबसे क्रूर ग्रह हैं। उनके प्रकोप से इंसान ही नहीं देवता भी डरते हैं। जिंदगी सही तरीके से चलती रहे इसके लिए शनि की नाराजगी से बचे रहना जरूरी है। ज्योतिष के मुताबिक शनि यदि अशुभ हो तो इससे बचने के लिए सबसे जल्दी उपाय कर लेने चाहिए, वरना शनि तगड़ा नुकसान कराते हैं। वे व्यक्ति की सेहत, धन, मान-सम्मान, कारोबार सब बर्बाद कर देते हैं। हर काम में असफलता ही हाथ लगती है। साल में कुछ खास दिन ऐसे आते हैं जब शनि के उपाय करने से कई गुना ज्यादा लाभ होता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
25 दिसंबर को बन रहा विशेष योग
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस साल के जाते-जाते एक विशेष मौका मिल रहा है। आज यानि 25 दिसंबर 2021 को एक ऐसा विशेष संयोग बन रहा है जो शनि के प्रकोप से राहत दिलाने में बहुत अहम है। इस दिन पौष महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा। इसके अलावा सुबह 11:23 मिनट तक प्रीति योग बन रहा है। इसके बाद इसी दिन आयुष्मान योग भी बनेगा। ये दोनों शनि देव की पूजा के लिए बेहद शुभ माने गए हैं। इस दिन की गई शनि देव की पूजा और उपाय आम दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा फल देते हैं।
पीपल के पेड़ से मिलता है मनचाहा वरदान, ऐसे करें पूजा Peepal Worship Rules
ये है शनि देव को प्रसन्न करने का तरीका
शनि देव को शांत करने के लिए शनिवार को आसान उपाय करना उनकी बुरी नजर से निजात दिलाएगा। इसके लिए इस शनिवार को शनि मंदिर में जाकर उनकी पूजा करें। ध्यान रहें कि इस दौरान गलती से भी शनि देव की मूर्ति के सामने न खड़े हों, बल्कि थोड़ा दाएं या बाएं खड़े हों। शनि देव को सरसों को तेल चढ़ा कर शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करें। इस दिन शनि से संबंधित किसी न किसी चीज का दान भी जरूर करें। इस शनिवार को किसी गरीब, असहाय व्यक्ति की मदद करना भी आपको बहुत लाभ देगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।