anger copy 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

Astro Tips : क्या आपको भी छोटी सी बात पर आ जाता है गुस्सा, तुरंत कीजिए ये उपाय

Astro Tips : अधिकांश व्यक्ति ऐसे होते हैं, जिन्हें बहुत जरा सी बात पर गुस्सा आ जाता है। उनके मुताबिक कोई काम न हो तो गुस्सा आ जाता है या फिर किसी ने कुछ कह दिया तो गुस्सा आ जाता है। कुल मिलाकर छोटी छोटी सी बात पर गुस्सा आना ठीक नहीं होता है। बिना वजह भड़क जाना भी ठीक नहीं होता है। यदि आपको भी छोटी सी बात पर गुस्सा आ जाता है तो इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (Astro Tips) लाए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी इस बुरी आदत पर काबू पा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो टिप्स (Astro Tips)…

anger copy 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Astro Tips 1.

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार अगर आपको बहुत ज्‍यादा गुस्‍सा आता है या फ‍िर ब‍िना बात के ही गुस्‍सा आ जाता है। तो सुबह उठते ही सबसे पहले धरती मां को प्रणाम करें, हाथ से धरती मां को स्पर्श करें। इसके बाद सबसे पहले दायां पैर जमीन पर रखें। साथ ही ध्‍यान रखें क‍ि ब‍िस्‍तर छोड़ने के बाद कम से कम 15 म‍िनट तक क‍िसी से भी बात न करें। कहा जाता है क‍ि न‍ियम‍ित रूप से ऐसा करने से गुस्‍सा शांत हो जाता है।

ये दो पत्थर ही बदल देंगे आपकी पुरी किस्तम, धन money की नहीं रहेगी कोई कमी

Astro Tips 2.

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार गुस्‍सा कम करने के ल‍िए घर में या फ‍िर अगर आप कार्यरत हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में भी साफ-सफाई का व‍िशेष ख्‍याल रखें। ध्‍यान रखें अगर आसपास गंदगी हो तो गुस्‍सा और बढ़ता है। इसके अलावा न‍ियम‍ित रूप से सूर्यदेव को जल अर्पित करें। साथ ही घर में सुबह-शाम दोनों समय पूर्व द‍िशा में दीपक जलाएं। यह उपाय भी गुस्‍सा कम करता है।

Astro Tips 3.

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार ज‍िन जातकों को भी अध‍िक गुस्‍सा आता है उन्‍हें घर-पर‍िवार और कार्यक्षेत्र में कभी भी स्त्रियों का अपमान नहीं करना चाह‍िए। इसके साथ‍ ही हनुमानजी की उपासना करें और हनुमान चालीसा का भी पाठ करें। कोश‍िश करें क‍ि ज‍ितना हो सके लाल रंग का प्रयोग कम से कम ही करें।

घर में भरे रहेंगे अन्न Food के भंडार, यदि कर लिए यह पांच काम

Astro Tips 4.

ज्‍योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार ज‍ितना हो सके आसपास चंदन की खुशबू का प्रयोग करें। फ‍िर चाहे वह टैल्‍क हो, परफ्यूम हो, धूपबत्‍ती या फ‍िर अगरबत्‍ती। कोश‍िश करें क‍ि चंदन का ही प्रयोग करें। मान्‍यता है क‍ि इसके प्रयोग से राहु दोष से भी राहत म‍िलती है। साथ ही गुस्‍सा भी शांत होता है। इसके अलावा रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्‍य दें, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना हरग‍िज न भूलें। कहते हैं क‍ि ऐसा न‍ियम‍ित क‍िया जाए तो गुस्‍सा अपने आप कम होने लगता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged , क्या छोटी सी बात पर आ जाता है गुस्सा
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in