mala 1
राशिफल लाल किताब

माला पहनने से पहले हो जाए सावधान, हो सकते हैं बड़े नुकसान : Astro Tips

Astro Tips : कई लोग गले में चांदी की, सोने की, रुद्राक्ष की या स्फटिक की माला पहन लेते हैं जबकि इन मालाओं के नुकसान भी हो सकते हैं यह कम ही लोग जानते हैं। आखिर माला पहनने के क्या नुकसान हो सकते हैं।

mala 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Astro Tips : गले या हाथ में बगैर सोचे-समझे पहनने से आपके मस्तिष्क में परिवर्तन तो होता ही है साथ ही आपके रक्तचाप में भी बदलावा आ सकता है।

Astro Tips : हो सकता है कि इससे धीरे-धीरे आपकी बैचेनी बढ़ रही हो। आपको इसके असर का उसी तरह पता नहीं चलता है जिस तरह की काले या मटमेले रंग के कपड़े पहनने के असर का पता नहीं चलता है। लंबे काल के बाद इसका जब असर प्रारंभ होता है तो उसे संभालना मुश्लिल होता है। कई बार इसका क्या नुकसान हुआ यह भी पता नहीं चलता है।

इन महिलाओं से सम्बंध बनाना पड़ता है भारी, जानिए क्या है कारण ? 

Astro Tips : लाल किताब के अनुसार कलाई पर, अंगुलियों में या गले में कोई सी भी धातु को बहुत ही सोच समझ कर पहनना चाहिए यह आपके लिए घातक भी सिद्ध हो सकती है। लाल किताब के अनुसार गला हमारा लग्न स्थान होता है और गले में पहनने से हमारा हृदय और फेफड़े प्रभावित होते हैं। हृदय की धड़कने धीमी पड़ने या और तेज चलने लगती है यह निर्भर करता है कि आपने गले में क्या पहना रखा है।

किस दिन अभिषेक करने से होती है किस वस्तु की प्राप्ति : sawan

Astro Tips : जो लोग बहुत क्रोधी, वाचाल और अधैर्य हैं उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए। जो लोग लौहे का, कोयले का या शनि संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। यदि अप शराब और मांसाहार का सेवन करते हैं तो आपको सोना धारण नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप समस्याओं से घिर सकते हैं। कहते हैं कि सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है और इसकी पवित्रता बनाए रखना जरूरी है। इससे भारी नुकसान हो सकता है।

दिमाग को तेज करने के लिए क्या करें, जानिए कुछ आसान से टिप्स : Astrological remedies

Astro Tips : अत्यधिक भावुक लोगों और क्रोधी लोगों को चांदी या मोती नहीं पहनना चाहिए। इससे उनकी भावुकता या क्रोध में बढ़ोतरी होने की संभावना है। यदि आपका मन अशांत है या कुंडली में चंद्रमा क्षीण है तो चांदी पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन यदि आपकी प्रकृति शीत वाली है तो चांदी पहनने से नुकसान हो सकता है। शरीर में जल तत्व और कफ की प्रकृति को समझकर ही चांदी या मोती पहने अन्यथा नुकसान होगा।

लड़कों की कमर से जानिए कैसा होता है उनका नेचर, कैसा मिलता है लाइफ पार्टनर

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in