Astro Tips : हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को (Astro Tips) धन की देवी कहा गया है। शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी का विवाह भगवान विष्णु (Astro Tips) के साथ हुआ था। वहीं धन की देवी माता लक्ष्मी को हर इंसान अपने- अपने हिसाब से पूजा- अर्चना करके प्रसन्न करता है। लेकिन क्या आपको पता है मां लक्ष्मी आगमन से पहले कई संकेत देतीं हैं। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में…
Astro Tips
मां लक्ष्मी का होना वाला है आगमन
अगर अचानक से आपके घर में काले रंग की चिंटियां आकर झुंड बना दें और कुछ खाने लगे तो समझ लीजिए आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होना वाला है। मतलब आपको अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।
तीन छिपकलियों का दिखना
ऐसा माना जाता है कि घर में एक ही जगह पर तीन छिपकलियों का दिखाई देना भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है। इसे काफी शुभ संकेत माना जाता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ में लगातार खुजली हो रही है, तो इसका अर्थ है की व्यक्ति के पास धन आने वाला है।
हो गया है कोई अपशकुन, अशुभ परिणाम से बचने के लिए करें उपाय Apshakun Upay
यहां पर अलग अवतार में यहां विराजमान हैं मां लक्ष्मी kalyanji temple
घर में बने चिड़िया का घोंसला
अगर आपको अपने घर में चिड़िया को घोंसला बना दिखे तो ये बहुत ही शुभ संकेत हैं। इसका अर्थ है की आपको अपार धन मिलने वाला है। मतलब धन आगमन के मार्ग खुलने वाले हैं।
सपने में दिखें यह चीजें
अगर किसी व्यक्ति को सोते समय सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा, हाथी, बंसी, नेवला, शंख, छिपकली, सांप, गुलाब आदि दिखाई देता है, तो इसे भी धन प्राप्ति के संकेत माना जाता है।
झाड़ू लगाते देखना भी शुभ संकेत
अगर आप घर से सुबह किसी काम से बाहर निकल रहे हैं और आपको कोई व्यक्ति झाड़ू लगाते हुए दिख जाएं तो यह एक बेहद शुभ संकेत माना जाता है। मतलब आपको किसी परेशानी से निजात मिलने वाली है। साथ ही आपको कहीं से धनलाभ हो सकता है।
शुक्रवार व्रत के होते हैं खास नियम, ये बातें जरूर पता होनी चाहिए Friday fast
शुक्र चमकाएंगे इन 3 राशि वालों की किस्मत Venus Transit
तुलसी के पौधे के पास छिपकली दिखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावली के दिन तुलसी के पौधे के आसपास छिपकली का दिखाई देना भी शुभ संकेत होता है। वहीं, तुलसी के पौधे के आसपास कई सारी छिपकलियों का दिखाई देना विपरित संकेत होता है। वहीं अगर आपको सुबह- सुबह शंख ध्वनि सुनाई दे तो यह भी एक बेहद शुभ संकेत है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।