Astro Tips

इन 12 वस्तुओं में कोई एक रखे अपने पास, बनेंगे सभी बिगडे काम Astro Tips

Astro Tips : आमतौर पर (Astro Tips) देखने में आता हैं कि व्यक्ति अपने भाग्य को चमकाने अथवा ग्रहों को शांत करने के लिए (Astro Tips) विभिन्न प्रकार के रत्न धारण करता है। अपनी सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए ज्योतिषों के पास भी जाता है, लेकिन इसके बावजूद व्यक्ति के काम नहीं बनते हैं। आज हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जिसके बाद आपको किसी ज्योतिष के पास जाने की जरूरत नहीं पडे़गी और आप स्वयं ही अपनी किस्मत के खैवनहार बन जाएंगे।

Astro Tips for Luck

Astro Tips
Astro Tips

साल का पहला सूर्यग्रहण, इन 4 राशि वालों को होगा फायदा? Surya Grahan 2022

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल शाह के अनुसार बारह राशि वालों के लिए सभी बारह उपाय अलग अलग है। इन्हें हम लक्की चार्म भी कह सकते है। लक्की चार्म वो होता है, जिसे पास में रखने से आपके काम बनने शुरू हो जाते है। इन वस्तुओं को हम भाग्यशाली वस्तु भी कह सकते हैं, क्योंकि इन्हें पास में रखने से आपकी किस्मत का तारा चमकना शुरू हो जाता है।

मेष राशि : मेष राशि वाले अपने लकी चार्म के रूप में लाल हकीक पत्थर अपने साथ रखें, उनके बिगड़े कार्य बनने लगेंगे ।

वृष राशि : कोड़ी माँ लक्ष्मी को बहुत प्रिय है । वृष राशि वाले अगर सफेद कोड़ी को अपने पास रखें तो उनका भाग्य प्रबल रहेगा ।

बेडरूम में कभी न रखें ये चीजें, वरना जीवन हो जाएगा तबाह Vastu Tips

मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले अपने लकी चार्म के रूप में गणेश रूद्राक्ष को अपने साथ रखे , उनके कार्यों में कोई भी विघ्न नहीं आएंगे ।

कर्क राशि : कर्क राशि वाले चांदी का चंद्रमा को हमेशा अपने साथ रखे तो उन्हें अपने सभी कार्यों में आसानी से सफलता प्राप्त होगी ।

सिंह राशि : सिंह राशि वालें अपने लकी चार्म के रूप में तांबे का बना सूर्य का लॉकेट साथ में रखें, धन-यश सब आपके पास रहेगा ।

कन्या राशि : कन्या राशि वालें गणेश जी का लॉकेट पहने या अपने साथ रखें, सभी कार्य बनते नज़र आएंगे ।

Astro Tips
Astro Tips

इन राशि के लोग बहुत जल्द बनते हैं अमीर! क्या आपकी राशि है इसमें Rich Zodiac Signs

तुला राशि : तुला राशि वाले अपने लकी चार्म के रूप में गौमती चक्र अपने पास रखे। वाकपटुता और आत्मविश्वास बढ़ेगा, धन का भी आगमन आसानी से होगा ।

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले लोग हाथी दांत से बनी कोई भी वस्तु या लॉकेट पहनें या अपने साथ रखें, यश और कीर्ति बढ़ेगी ।

धनु राशि : धनु राशि वाले जातक अपने लकी चार्म के रूप में हल्दी की गांठ को अपने पास रखे ।

इन राशि वालों को परेशानी देंगे बृहस्पति, करें ये 10 आसान उपाय Guru Ke Upay

मकर राशि : मकर राशि वाले जातक अपने लकी चार्म के रूप में फिरोजा रत्न को लॉकेट में पहने भाग्य साथ देता रहेगा।

कुंभ राशि : कुम्भ राशि का स्वामी शनि देव है अत: इस राशि के लोग अष्ट धातु की अंगुठी को पहनें, किस्मत का सितारा बुलंद होगा ।

मीन राशि : मीन राशि वाले जातक लकी चार्म के रूप में सोने की चैन या अँगूठी धारण करें, भाग्य चमकने लगेगा ।

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।