Astro Tips

इन ज्योतिषीय उपायों को करने से तेज होता है दिमाग Astro Tips

Astro Tips : भागदौड़ भरी (Astro Tips) जिंदगी, व्‍यस्‍तता दुनिया किसी के भी दिमाग को थका देने के लिए काफी है। (Astro Tips) वहीं तनाव, पर्याप्‍त नींद की कमी ने भी याददाश्‍त कम करने में कसर नहीं छोड़ी है। भूलने की समस्‍या से सब परेशान हैं। जबकि तेजी से बढ़ते कॉम्‍पटीशन की मांग है कि व्‍यक्ति का दिमाग तेजी से चले और वह बहुत इंटेलीजेंट हो। ऐसे में कुशाग्र बुद्धि और अच्‍छी स्मरण शक्ति पाने के लिए केवल बादाम खाना काफी नहीं है। ज्‍योतिष (Astro Tips) में इसके लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जो बहुत असरकारी हैं।

Astro Tips बुद्धि बढ़ाने के लिए करें ये मंत्र जाप

Astro Tips
Astro Tips

प्यार में हद से गुजर जाते हैं इन राशि के लोग, उठाते हैं ये कदम Zodiac Sign

बुध ग्रह बुद्धि, तर्क और संवाद के कारक हैं। उनकी कृपा हो तो व्‍यक्ति तेज दिमाग का मालिक होता है। साथ ही उसकी तर्क और संवाद कला भी शानदार होती है। जबकि कुंडली में बुध का कमजोर होना, इससे उलट नतीजे देता है। लिहाजा बुद्धि और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए रोजाना बुद्ध के मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’, ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ या ‘ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः’ में से किसी एक का रोजाना 108 बार जाप करें। कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा। इसके अलावा दुर्गा सप्‍तशती के मंत्र ॐ ऐं हृं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः का जाप करना भी कुशाग्र बुद्धि का मालिक बनाता है।

कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन, जानें प्रमुख व्रत-त्योहार Falgun Month 2022

बुध के साथ सूर्य की पूजा
जीवन में सफलता देने वाले ग्रह सूर्य हैं। यदि बुद्ध और सूर्य की कृपा हो जाए तो व्‍यक्ति जीवन में बुद्धिमानी की दम पर ऊंचा मुकाम पाता है। बुध और सूर्य का योग बुधादित्य योग बनता है। लिहाजा जीवन में हर काम में सफलता पाने के लिए बुध के साथ-साथ सूर्य की पूजा करें। सूर्य को रोजाना अर्ध्‍य चढ़ाएं।

इस गांव में हनुमान जी की पूजा करना माना जाता है अपराध! Interesting

पन्ना पहनने से होगा लाभ
कुंडली में बुध मजबूत करने के लिए पन्‍ना रत्‍न धारण करें. इससे दिमाग भी तेज चलेगा और व्‍यापार में भी लाभ होगा। लेकिन रत्‍न धारण करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह ले लें।

भगवान गणेश को अर्पित करें शमी के पत्ते
भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। बुधवार के दिन दूर्वा की 5 गांठ और शमी के पत्ते गणेशजी को चढ़ाने से गणेशजी प्रसन्न होते हैं। कुछ ही दिन में जातक का दिमाग तेज होता है और स्मरण शक्ति बढ़ने लगती है। अथर्वशीर्ष पाठ करने से भी बहुत लाभ मिलेगा।

Astro Tips
Astro Tips

हरी चीजों का करें दान
बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए बुध से संबंधित चीजें जैसे हरे रंग के कपड़े, हरी मूंग की दाल, पालक, आदि दान करें। गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे तेज बुद्धि के साथ मानसिक सुकून भी मिलेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।