Astro Tips

Astro Tips : क्या आप जानते हैं हरिद्रा माला पहनने के अचूक लाभ

Astro Tips : क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र (Astro Tips) में हल्दी कई ग्रह से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है। हल्दी का संबंध नवग्रहों में बृहस्पति से है। हल्दी की गांठ से बनाई गई माला को हरिद्रा माला या हल्दी की माला कहा जाता है। इसके माला को धारण करने के कई फायदे हैं।

Astro Tips हल्दी की माला

Astro Tips
Astro Tips

कलाई की बनावट खोलती है व्यक्ति के कई राज, जानिए अभी

 घर की कंगाली दूर करता है ये खास पौधा, जरुर लगाएं

हल्दी की माला पहनने से कई फायदे होते हैं। हल्दी का ये उपाय न सिर्फ आपको परेशानियों से बचा सकता है बल्कि इसे पहनने से आपके मान-सम्मान में भी इजाफा होगा। जी हां अगर आप इसे गुरुवार के दिन पहनते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है। दरअसल हिंदू शास्त्रों में हल्दी की माला को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है और हल्दी की माला बीमारियों से निजात दिलाने और कई समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करती है।

 हर जगह अपनी धाक जमाती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां

इसके साथ ही इसका इस्तेमाल कई देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए भी किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि हल्दी भगवान विष्णु को सबसे अधिक प्रिय होती है। इसी कारण से हल्दी की माला चढ़ाना बहुत ही शुभ होता है। कहा जाता है ऐसा करने से आपको धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है और जिन लोगों को मानसिक परेशानी है या उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, ऐसे लोगों को गुरुवार के दिन हल्दी की माला धारण करनी चाहिए।

 बुध की उल्टी चाल, इन लोगों के लिए भारी है अगले 21 दिन

इसी के साथ अगर मेहनत करने के बाद भी आपको उसका फल नहीं मिल रहा है तो गुरुवार के दिन अपने हाथ में हल्दी की माला धारण करने से पहले गंगा जल से अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर इसे विष्णु जी के पैरों में रख दें। ऐसा करने से ये माला शुद्ध हो जाएगी।

Astro Tips
Astro Tips

ऐसा भी कहा जाता है कि हल्दी की माला से भगवान गणेश के मंत्र का जाप करने से संकट टल जाता है। जिन लोगों को रात में बुरे सपने आते हैं उन्हें तकिये के नीचे सोते समय हल्दी की माला रखनी चाहिए। इसी के साथ जिन लोगों की शादी में देरी हो रही है उन्हें गुरुवार के दिन हल्दी की माला धारण करनी चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।