astrology copy 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

Astro Tips : नहीं मिल रहा है मेहनत का फल तो यह उपाय जगा देंगे आपका भाग्य

Astro Tips :  कई बार ऐसा होता है कि बहुत मेहनत करने के बाद भी मनचाहा फल प्राप्त नहीं होता। हर बार किस्मत धोका दे जाती है। मतलब यह कि कर्म तो पूर्ण है लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया। कई बार ऐसा भी होता है कि हम मेहनत करें और फल किसी और को मिल जाए। ऐसे में समझ जाएं कि आपका भाग्य सोया हुआ है और उसे जगाने की जरूर है। Astro Tips :

astrology copy 1
1. कुंडली के जिस भाव में कोई ग्रह नहीं है और जिस पर किसी ग्रह की दृष्टि भी नहीं पड़ रही है वह सोया भाव होता है।

2. कुंडली का नवां भाव सोया है तो मतलब भाग्य भी सोया हुआ है। जैसे भाग्य के स्‍थान पर कोई ग्रह नहीं है और उस स्थान पर किसी ग्रह की दृष्टि भी नहीं पड़ रही है तो वह सोया हुआ भाव है।

मालामाल भी बनाता है बारिश का पानी, कर्ज मुक्ति के लिए है रामबाण उपाय 

3. सोया भाग के अलाव सोया ग्रह से मतलब यह है कि उसका शुभ या अशुभ प्रभाव सिर्फ उसी भाव में होगा जिस भाव में वह बैठा यानी कि स्थित है। इसकी कई स्थितियां होती है।

4. पहला यह कि कोई ग्रह यदि सूर्य के सपीप है तो उसे अस्त माना जाएगा। दूसरा यह कि जब पहले भावों (1 से 6 तक के खाने) में कोई ग्रह न हो तो बाद के भावों ( 7 से 12 तक के खाने) के ग्रह सोये हुए माने जाएंगे। तीसरा यह कि पहले भावों में कोई ग्रह न हो तो बाद के भावों के ग्रह सोये हुए माने जाएंगे। चौथी स्थिति यह कि जब कोई ग्रह स्वयं की राशी, उच्च राशी या अपने पक्के घर में नहीं बैठा हो। पांचवीं स्थिति भाव 10 में कोई ग्रह न हो तो भाव 2 के ग्रह सोये होंगे। भाव 2 में कोई ग्रह न हो तो भाव 9 व 10 के ग्रह सोये होंगे।

शिवजी Shivji को क्यों प्रिय है सावन का सोमवार

कैसे जगाए अपना भाग्य :
Astro Tips :  1. पाप कर्म करना बंद कर दें। मांस, मदिरा आदि व्यसन से दूर रहें। घर की महिलाओं का सम्मान करें। झूठ ना बोलें। पिता और दादा से संबंध अच्छे रखें।

Astro Tips :  2. अपने ईष्टदेव की शरण में रहें। उनकी नित्य पूजा और भक्ति करें। गुरुवार का व्रत रखें और प्रति गुरुवार को मंदिर जाएं।

Astro Tips :  3. बृहस्पति से संबंधित उपाय करें। जैसे पीपल की जड़ में नित्य जल चढ़ाएं। पीले फुल वाले पौधे गृहवाटिका में लगाएं। पीली वस्तुएं मंदिर में दान करें। नाक साफ रखें। पीले वस्त्र पहनें। पवित्र और प्रसन्नचित्त रहें।

उधार लेने और देने से पहले यह भी जान लीजिए जनाब 

Astro Tips :  4. कम से कम 60 दिन तक माथे पर केसर या चंदन का सुगंधित तिलक लगाएं।

Astro Tips :  5. घर का ईशान कोण खाली, साफ स्वच्छ रखें। वहां जल की स्थापना करें। और घर में प्रतिदिन कर्पूर जलाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in