Astro Remedies

चमत्‍कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर! जानेंगे तो जरूर करेंगे Astro Remedies

Astro Remedies : हर इंसान के जीवन में (Astro Remedies) उतार-चढ़ाव आते हैं। उनसे बचने के या उनसे निपटने (Astro Remedies) के कुछ तरीके भी होते हैं। कुछ लोग इसके लिए सेल्‍फ-हेल्‍प किताबों या लाइफ कोच की मदद लेते हैं तो कुछ ज्‍योतिष, तंत्र-मंत्र आदि का सहारा लेते हैं। तंत्र शास्‍त्र में ऐसी समस्‍याओं को दूर करने और अपनी मनोकामनाओं को पूरे करने के कुछ प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिन्‍हें करते ही कुछ ही घंटों में असर नजर आने लगता है।

Astro Remedies : तेजी से असर दिखाते हैं ये उपाय

Astro Remedies
Astro Remedies

साल का पहला सूर्यग्रहण, इन 4 राशि वालों को होगा फायदा? Surya Grahan 2022

बेडरूम में कभी न रखें ये चीजें, वरना जीवन हो जाएगा तबाह Vastu Tips

घर में बार-बार झगड़े हों, चोरी या किसी अन्‍य कारण से नुकसान हों, कोई न कोई सदस्‍य हमेशा बीमार रहे या बार-बार धन हानि हो तो ऐसी स्थिति में कुछ उपाय करना बहुत राहत देता है।

– इस तरह की समस्‍याओं और हानि से बचने के लिए बुधवार के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान करें। इसके अलावा नागरमोथा की जड़ धारण करना और राहु यंत्र की स्थापना करके उसी पूजा करना भी तत्‍काल सकारात्‍मक नतीजे देता है।

– यदि किसी की नजर लग जाए या लगातार नुकसान, दुर्घटनाएं झेलनी पड़ रही हों तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इसके अलावा पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनने से भी बहुत लाभ होता है। कारोबार में तरक्‍की के लिए भी ऐसा लॉकेट बहुत लाभ पहुंचाता है।

– रोजाना हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का पाठ करना जिंदगी से सारी मुसीबतें दूर कर देता है और आने वाले संकटों से बचाता है। इसके अलावा हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधे का सिंदूर अपने माथे पर लगाएं, आपको एक के बाद एक सफलताएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

शनिदेव बरसाते हैं छप्परफाड़ पैसा, यदि घर में कर लिया ये काम Shami Plant

इन राशि के लोग बहुत जल्द बनते हैं अमीर! क्या आपकी राशि है इसमें Rich Zodiac Signs

– भैरो बाबा के मंदिर का काला धागा पहनना भी बुरी नजर और मुसीबतों से बचाता है।

– बुरी नजर उतारने के लिए एक रोटी बनाएं और उसे केवल एक तरफ से ही सेंके। फिर सिके हुए भाग पर तेल लगाकर उसमें लाल मिर्च और समुद्री नमक के दो ढेले रखें। फिर इसे उस व्‍यक्ति के ऊपर 7 बार वार कर चौराहे पर रख दें।

धन हानि रोकने का उपाय

बार-बार धन हानि हो रही हो तो उसके लिए यह उपाय बहुत कारगर रहेगा। इसके लिए लाल कपड़े में 2 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें। कुछ ही दिन में पैसों का नुकसान होना बंद हो जाएगा और धन की आवक बढ़ जाएगी।

Astro Remedies
Astro Remedies

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।