बहस Argue करने वाला व्यक्ति किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति अक्सर हमारे आसपास ही होते हैं। हर व्यक्ति में तमाम गुण और अवगुण होते हैं। कुछ व्यक्ति स्वयं पैदा करता है और कुछ उसमें जन्मजात होते हैं। जन्मजात गुणों का अंदाजा व्यक्ति की कुंडली और उसके ग्रह नक्षत्र व राशि को देखकर लगाया जा सकता है। ज्योतिष की मानें तो 4 राशि के लोग बहस Argue करने के मामले में बहुत तेज होते हैं और अपनी बात को साबित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यहां जानिए उन 4 राशियों के बारे में…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मेष :
मेष राशि के लोग मनमौजी होते हैं। ये जो चाहते हैं, वही करके रहते हैं। वैसे तो ये लोग काफी बुद्धिमान होते हैं, लेकिन इन्हें अपनी बुद्धिमानी पर इतना घमंड होता है कि ये हर वक्त खुद को ही सही समझते हैं। कोई इनकी बात को अगर बीच में काट दे या इनका विरोध कर दे, तो इन्हें बहुत गुस्सा आता है और ये बहस Argue करने लग जाते हैं।
कुत्ते Dogs की ये 5 हरकतें बताती हैं कि भविष्य में आपके साथ होगा शुभ अशुभ
सिंह :
सिंह राशि के लोग स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं और इन्हें सब कुछ अपनी मर्जी से करना ही अच्छा लगता है। यदि इन्हें कोई टोके तो इन्हें पसंद नहीं आता और ये बहस Argue करने में जुट जाते हैं। ये एक बार जो धारणा मन में बना लें तो अपने आगे किसी दूसरे की बात नहीं सुनना चाहते। अगर कोई इन्हें समझाने की कोशिश भी करे तो ये बात को अपने ईगो पर ले लेते हैं और झगड़ने लग जाते हैं। इनसे बहसबाजी में जीत पाना हर किसी के बस की बात नहीं।
शुक्र Venus प्रधान लोगो की पसंद सोमरस और …
तुला :
तुला राशि के लोग दिल के साफ होते हैं। ये दूसरों के बारे में अच्छा सोचते हैं, लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये कुछ भी बोल देते और बहस Argue करना शुरु कर देते हैं। उस समय इनको ये अहसास नहीं होता है कि सामने वाले को इनकी बात बुरी भी लग सकती है। गुस्से के समय पर इनसे कोई कुछ कहे तो ये बहस करने लग जाते हैं और झगड़ने लगते हैं। हालांकि जब इनका गुस्सा शांत होता है तब इन्हें अपनी गलती का अहसास भी हो जाता है।
इन नाम की महिलाएं बनती है अच्छी पत्नी best wife, जानिए अपने पार्टनर को
कुंभ :
कुंभ राशि के लोग जीवन में बहुत संघर्ष करते हैं और अपने संघर्ष के बूते पर ही ये काफी कुछ हासिल करते हैं। इस कारण इनके काफी प्रशंसक होते हैं, लेकिन कई बार इनके मन में श्रेष्ठता का भाव आ जाता है। ऐसे में अगर इनकी बात का कोई विरोध करे तो ये चिढ़ जाते हैं और बात को अपने ईगो पर ले लेते हैं। ऐसे में ये लोग दूसरों से बहस Argue करने लगते हैं। गुस्से के दौरान इन्हें कुछ भी समझाना व्यर्थ होता है। हालांकि गुस्सा शांत होने के बाद ये खुद ही सारी स्थिति का आकलन कर लेते हैं और सही गलत का भेद समझ लेते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।