apshakun 1 Ganeshavoice.in अपशकुन के अशुभ फल से बचने के लिए करें इनमें से कोई एक उपाय apshakun se bachane ke upay

अपशकुन के अशुभ फल से बचने के लिए करें इनमें से कोई एक उपाय apshakun se bachane ke upay

apshakun se bachane ke upay : हिंदू धर्म में शकुन-अपशकुन की मान्यता सदियों से चली आ रही है। धर्म ग्रंथों में भी कई ऐसे संकेत बताये गए हैं जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको मनोवांछित कार्य में सफलता मिलेगी या नहीं। इन संकेतों को शकुन-अपशकुन कहा जाता है।

apshakun 1 Ganeshavoice.in अपशकुन के अशुभ फल से बचने के लिए करें इनमें से कोई एक उपाय apshakun se bachane ke upay

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हालांकि काफी लोग इन बातों को कोरा अंधविश्वास ही मानते हैं, लेकिन कई लोग इन बातों पर विश्वास भी करते हैं। कुछ लक्षणों को देखते ही व्यक्ति के मन में आशंका उत्पन्न हो जाती है कि उसका कार्य पूरा होगा या नहीं। आगे जानिए कुछ खास अपशकुन और उसके निवारण के बारे में…

1. नए घर में पुराना झाड़ू ले जाना अशुभ होता है। अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है।
2. दूध का बिखर जाना अशुभ होता है। बच्चों का दूध पीते ही घर से बाहर जाना अपशकुन माना जाता है।

कम मेहनत कर बड़ी सफलता हासिल करते हैं इन राशियों के लोग, धन और वैभव की नहीं रहती कमी 

3. किसी कार्य या यात्रा पर जाते समय कुत्ता बैठा हुआ हो और वह आप को देख कर चौंके, तो विघ्न होता है। किसी कार्य पर जाते समय घर से बाहर कुत्ता शरीर खुजलाता हुआ दिखाई दे तो कार्य में असफलता मिलेगी ऐसा माना जाता है।
4. बिल्ली दूध पी जाए तो अपशकुन होता है। यदि काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो अपशकुन होता है।
5. बत्तख जमीन पर बाईं तरफ बोलती हो तो अशुभफल मिलता है। यात्रा के समय चिड़ियों का झुंड भयभीत होकर उड़ता दिखाई दे तो समझा जाता है कि कुछ अनिष्ट होने वाला है।
6. उल्लू बाईं तरफ बोलता हुआ स्त्री को दिखायी दे तो समझिये किसी की अकाल मृत्यु होने वाली है।

चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को, इस राशि के लोग सबसे ज्यादा होंगे प्रभावित 

ये उपाय करें-

1. अगर ऊपर बताए गए कोई भी अपशकुन आपके साथ होता है तो गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे अपशकुन का निवारण तुरंत हो जाता है और अशुभ फल से भी आप बच सकते हैं।
2. भगवान श्रीगणेश का ध्यान करने से भी अपशकुन का निवारण संभव है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tags: apshakun se bachane ke upay
Translate »
%d bloggers like this: