Untitled design 2021 03 09T064141.899 1
धर्म दर्शन राशिफल

भोलेनाथ का ऐसा मंदिर जहां अपना स्थान बदलता है शिवलिंग, हैरान करने वाली जानकारी : amazing story

amazing story : सावन का महीना चल रहा है। श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं। इस अवसर पर आज हम आपको भोलेनाथ के एक ऐसे मंदिर की कथा बताएंगे, जिसे सुनकर आप हैरान और आश्चर्यचकित हो जाएंगे। भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है, जहां पर शिवलिंग अपने आप खिसक या सरक जाता है और एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाता है।

Untitled design 2021 03 09T064141.899 1
वाणेश्वर मंदिर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

amazing story :  यह मंदिर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में स्थित है, जिसे वाणेश्वर मंदिर कहा जाता है। ये मंदिर पुरानी मैनपुरी से सटे गांव नगरिया में है। कहने को तो ये छोटा सा मंदिर है, लेकिन बहुत पुराना है। साथ ही यहां के किस्से भी काफी दिलचस्प और हैरान कर देने वाले हैं। गांव नगरिया में होने की वजह से इस मंदिर को नगरिया मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। सावन के महीने और महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में यहां बड़े आयोजन किए जाते हैं और तमाम भक्त यहां आकर भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं।

अपने पार्टनर partner से गले लगना और लिपटना पसंद करते हैं इन राशि के जातक

अपनी जगह से खिसकता है शिवलिंग amazing story :
वाणेश्वर मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां का शिवलिंग हर साल अपने स्थान से थोड़ा सा खिसक जाता है। यदि आप इस मंदिर में कदम रखेंगे तो आपको भी मंदिर में घुसते ही ऐसा नजारा दिखेगा जो आमतौर पर शिव मंदिरों में नहीं होता। आपने ज्यादातर शिव मंदिरों में शिवलिंग को घंटे के नीचे स्थित देखा होगा, लेकिन वाणेश्वर मंदिर का शिवलिंग घंटे से करीब दो फुट की दूरी पर स्थित है।

दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की भीड़, अपनाएं यह खास उपाय : Vastu Tips

मंदिर के दरवाजे के करीब है शिवलिंग amazing story :
मंदिर में घुसते ही दरवाजे के बेहद नजदीक आपको ये शिवलिंग नजर आ जाएगा, मानो ये मंदिर के दरवाजे को पार कर जाना चाहता हो। खास बात ये भी है कि ये शिवलिंग देखने में बिल्कुल सामान्य नहीं है, शिवलिंग के बीच में एक मोटी दरार सी है जैसे मानो किसी ने इस शिवलिंग पर नुकीली चीज से प्रहार किया हो।

बुध ने किया सिंह राशि में गोचर, इन राशि वालों की खुल सकती है किस्मत

ये है शिवलिंग खिसकने की वजह amazing story :
मंदिर में शिवलिंग खिसकने को लेकर वहां के लोगों की मान्यता है कि करीब पचास से साठ वर्ष पूर्व गांव में एक बार सूखा पड़ा था। तब ग्रामीणों ने बारिश के लिए शिव जी की काफी पूजा अर्चना की, लेकिन बारिश नहीं हुई। एक दिन गुस्से में आकर मंदिर के पुजारी भोंगड़ानन्द ने शिवलिंग में कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर दिए। बताया जाता है कि शिवलिंग में मौजूद मोटी दरार उसी कुल्हाड़ी के प्रहार का प्रमाण है। यहां के लोगों का मानना है कि जिस दिन इस ये घटना घटी, उसी दिन से ये शिवलिंग अपने स्थान से हर साल खिसकने लगा।

यह 5 संकेत बताते हैं कि आपके परिवार पर आने वाला है आर्थिक संकट ! 

इस डर से सहमे रहते हैं लोग amazing story :
ग्रामीणों के मुताबिक कई बार तो ये शिवलिंग मंदिर के द्वार के इतना करीब आ गया कि लगा अब ये जल्द बाहर आ जाएगा। ये दृश्य देखकर लोग सहम भी गए, लेकिन कुछ समय बाद शिवलिंग फिर से अंदर चला गया। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि जिस दिन ये शिवलिंग दरवाजे के बाहर आ गया, उस दिन संसार में प्रलय निश्चित है।

Morning Walk मॉर्निंग वॉक के दौरान यदि इस वस्तु का किया प्रयोग तो होंगे नुकसान

40 दिनों में पूरी होती है कामना amazing story :
वाणेश्वर मंदिर को लेकर ये भी कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भक्त लगातार चालीस दिनों तक शिवलिंग पर जल चढ़ाने का संकल्प लेता है और उसे पूरा करता है, उसकी कोई भी मनोकामना पूरी जरूर होती है। हालांकि उन 40 दिनों के दौरान महादेव अपने भक्त की कड़ी परीक्षा लेते हैं और उसे इस दौरान तमाम संकटों से गुजरना पड़ता है। लेकिन अगर वो इस परीक्षा को पास करके महादेव का जलाभिषेक का संकल्प पूरा करता है तो उसे महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसके असंभव काम भी पूरे हो जाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged amazing story
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in