Akshaya Tritiya 2022 : भारतीय पंचांग के (Akshaya Tritiya) अनुसार आगामी 3 मई दिन मंगलवार को अक्षय तृतीया का (Akshaya Tritiya) पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन परशुराम जयंती भी है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है यानी कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, नए काम की शुरुआत, घर-गाड़ी की खरीदारी जैसे शुभ काम किए जा सकते हैं।
Akshaya Tritiya 2022
इस दिन सोने की खरीदारी करना बेहद ही शुभ माना जाता है, लेकिन आज जिस तरह से सोने के भाव आसमान को छू रहे हैं, ऐसे में सोने की खरीदारी करना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं रही है। इस दिन सोने की जगह ऐसी कौन सी वस्तु की ख्ररीद की जाए, जो बेहद ही सस्ती हो और इस वस्तु को खरीद कर घर लाने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा बनी रहे।
द्वंद्व योग से इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें क्यों? Dvandv Yog
अब 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका प्रभाव Lunar Eclipse 2022
अक्षय तृतीया पर इस साल 3 राजयोग भी बन रहे हैं। इसलिए इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। अक्षय तृतीया के दिन शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शश राजयोग बन रहा है। वहीं इस दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थित रहेंगे।
शास्त्रों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन आप जौं खरीद सकते हैं। जौं खरीदना भी सोना खरीदने जैसा शुभ माना गया है। इस जौं को भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद जौं को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें। आपके घर में धन-दौलत दिनों-दिन बढ़ती जाएगी।
अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह कार्य, मिलेगी मांं लक्ष्मी की कृपा Akshaya Tritiya 2022
इन 4 राशि वालों के लिए बना राजयोग, मिलेगा तगड़ा धनलाभ Raj Yog 2022
इसके अलावा मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय हैं। अक्षय तृतीया पर पांच या ग्यारह कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और अगले दिन इन कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर पैसे रखने की जगह पर रख लें। अक्षय तृतीया पर घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ होता है। घड़ा खरीद कर घर में रखना और शरबत से भरकर दान करना दोनों ही शुभ है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।