Akshaya Tritiya 2022 Upay: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि (Akshaya Tritiya) को मनाया जाता है। हर साल (Akshaya Tritiya) अक्षय तृतीया 03 मई, मंगलवार को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। खरीदारी करने के साथ ही दान कर्म करने का अधिक महत्व होता है। अक्षय तृतीया पर किए गए दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
Akshaya Tritiya 2022
अब 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका प्रभाव Lunar Eclipse 2022
मान्यता है कि इस दिन मांगलिक कार्य के लिए काफी शुभ माना जाता है। इस दिन बिना मुहूर्त के शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जाते हैं। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर राशिनुसार दान-पुण्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। जानें राशिनुसार अक्षय तृतीया पर करें ये दान-
मेष- मेष राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पुण्य प्राप्ति के लिए लाल रंग के कपड़े में लड्डू रखकर दान करने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से लाभ प्राप्त होता है।
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को अक्षय तृतीया पर कलश में जल भरकर दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शुक्र दोष का प्रभाव कम होता है और इससे आर्थिक लाभ होता है।
द्वंद्व योग से इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें क्यों? Dvandv Yog
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को मूंग दाल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। घर में धन का आवागमन बना रहता है।
कर्क- कर्क राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी में मोती जड़वाकर धारण करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
सिंह- सिंह राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन सुबह उठकर सूर्य को जल देना चाहिए। गुड़ का दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से करियर में तरक्की प्राप्त होती है।
अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह कार्य, मिलेगी मांं लक्ष्मी की कृपा Akshaya Tritiya 2022
कन्या- अक्षय तृतीया के दिन कन्या राशि वालों को पन्ना धारण करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती है।
तुला- तुला राशि वालों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जातकों को सफेद कपड़ों को दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
वृश्चिक- ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन मूंगा धारण करना चाहिए। इसके प्रभाव से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, देंगे यह फल
धनु- धनु राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठे लपेटकर पूजा स्थान पर रखनी चाहिए। इसके साथ ही पीले रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है।
मकर- मकर राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन किसी पात्र में तिल का तेल लेकर घर के पूर्व हिस्से में रख दें।
कुंभ- कुंभ राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन काले तिल, नारियल और लोहे का दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से लंबित कामों में सफलता हासिल होती है।
मीन- मीन राशि वालों को इस दिन पीले कपड़े में पीला फूल बांधकर घर के उत्तर पूर्वी दिशा में रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।