Akshaya Tritiya 2022

दूर होगी पैसों की तंगी, अक्षय तृतीया पर करें ये काम Akshaya Tritiya 2022

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) जैसे शुभ मुहूर्त का पूरा लाभ लेना है तो इस दिन देवी की उपासना (Akshaya Tritiya) करनी चाहिए ताकि मानसिक और शारीरिक इम्यूनिटी मजबूत हो सके। इस दिन आभूषण और सोना-चांदी खरीदने का भी प्रावधान है। इसलिए इस अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त को उपासना, दान और जप करते हुए इसका पूर्ण फल लेना चाहिए। इस दिन किए गए किसी भी तरह के जप, यज्ञ तर्पण या दान का फल कभी भी खत्म नहीं होता।

Akshaya Tritiya 2022

Akshaya Tritiya 2022
Akshaya Tritiya 2022

अक्षय तृतीया पर निवेश को लेकर भी प्लान करना चाहिए। वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन निवेश करें। इस शुभ मुहूर्त में किया गया निवेश कभी घाटा नहीं देता यानी कभी उसका क्षय नहीं होता। यह भविष्य में लाभकारी सिद्ध होता है। अक्षय तृतीया पर शुरू किया गया कोई भी कार्य आपको असीम आयाम देता है, इसलिए हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम समृद्धि, खुशी, करुणा और सफलता से संबंधित कार्यों का आरंभ करें।

अनसुलझी शादी के लिए शुभ है अक्षय तृतीया, जाने महत्व Akshaya Tritiya 2022

सूर्य देव को अर्घ्य दें
दिन की शुरुआत सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण करके करें। सूर्य देव का सम्मान आपको अपराजेय जीत दिलाता है। आरोग्यता प्रदान करने वाले सूर्य देव की कृपा से आप सदैव निरोगी रहते हैं। इसके साथ ही यदि गायत्री मंत्र का जाप किया जाए तो अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। मान्यता है कि इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करने से सूर्य भगवान की कृपा प्राप्त होती है।

रोमांटिक होते हैं इन जन्मतिथि वाले लड़के, पार्टनर को रखते हैं खुश Numerology

करें मां लक्ष्मी का ध्यान, सुने कनकधारा
आदि शंकराचार्य के कनकधारा स्तोत्रम सुने या फिर ध्यान करें। अपनी सारी इच्छा को लिखें और मां लक्ष्मी के सामने रखें। यह एक बहुत ही कारगर उपाय है, इससे मां लक्ष्मी आपकी मनोकामना पूरी करती हैं।

Akshaya Tritiya 2022
Akshaya Tritiya 2022

दान जरूर करें, जल पिलाएं
अक्षय तृतीया पर दान अवश्य देना चाहिए, इस दिन प्यासे को जल पिलाने से बहुत पुण्य मिलता है। जल से संबंधित दान का भी प्रावधान है जैसे घड़ा, सुराही। आज के परिपेक्ष में देखें तो पानी की बोतल, वाटर फिल्टर और जल रखने वाले पात्र देने चाहिए।

छप्‍पर फाड़ पैसा मिलेगा इन 3 राशि वालों को, जानें अपनी राशि Shukra Guru ki Yuti

अपने गुणों में करें वृद्धि
अपना ध्यान लगाएं और कुछ समय शांति व आत्म मूल्यांकन करें। इस जीवन में आपको जो भी मिला है, उसका आभार व्यक्त करें। अपने भीतर गुणों की वृद्धि करने का संकल्प लें क्योंकि असली सोना आपके गुण ही तो हैं। इस दिन बीती हुई बुरी बातों को भूलें- क्षमा करें और आगे बढ़े। मित्रों और रिश्तेदारों के साथ संबंधों की नई शुरुआत करें। बुरी आदतों को छोड़ दें और अच्छी आदतों को अपनाने का प्रण लें।

अक्षय तृतीया पर कैसे करें उपासना
– सूर्य देवता के सम्मान में ओम नमो भगवते रामचंद्राय का 108 बार जाप करें।
– चंद्र देवता के सम्मान में ओम नमो भगवते वासुदेवाय का 108 बार जाप करें।
– रामचरित मानस या भगवत् गीता का पाठ करें।

देवी गौरी का तृतीया तिथि से संबंध है तो आप इनकी भी पूजा कर सकते हैं। इस मंत्र के साथ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ, साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते का भी जाप करें।

इनको महालाभ कराएगा इस ग्रह का गोचर, देखें अपनी राशि Mercury Transit

अक्षय तृतीया की मान्यताएं
एक पौराणिक कथा के अनुसार मुनि वेद व्यास ने इस दिन महाभारत गणेश जी को सुनानी शुरू की थी। मां गंगा इस दिन पृथ्वी पर उतरी थी। इसी दिन कुबेर को धन प्राप्त हुआ था और मां लक्ष्मी के साथ धन व समृद्धि का संरक्षक बनने का सौभाग्य मिला था। महाभारत में इसी दिन राजा युधिष्ठिर को भगवान सूर्य से अक्षय पात्र मिला था।

इसी दिन निर्धन सुदामा, अपने सखा श्री कृष्ण से उनके राजा बनने के बाद पहली बार मिलने गए थे। निर्धनता के कारण श्री कृष्ण के लिए सुदामा चावल लेकर गए। वह कृष्ण को चावल देते हैं और अपनी निर्धनता के बारे में कुछ नहीं बताते हालांकि वह बताना चाहते थे। पर जब अपने घर वापस आए तो उन्होंने पाया कि उनकी झोपड़ी की जगह एक महल खड़ा हुआ था। आदि शंकराचार्य ने इसी दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ किया था।

Akshaya Tritiya 2022
Akshaya Tritiya 2022

3 मई को है अक्षय तृतीया
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ तिथि माना गया है। शादी-विवाह, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्‍कार समेत किसी भी नए कार्य को करने के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। यानी कि इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी शुभ काम किए जा सकते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जाएगी।

अक्षय तृतीया 2022 का शुभ मुहूर्त
3 मई 2022, मंगलवार को सुबह 05:19 बजे से तृतीया तिथि शुरू होगी और 04 मई की सुबह 07:33 बजे तक रहेगी। इस दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। रोहिणी नक्षत्र सुबह 12:34 बजे से 04 मई के तड़के 03:18 बजे तक रहेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।