astrology ganeshavoice.in ये तीन प्रमुख ग्रह मिलकर चमकाते हैं इन लोगों का भाग्य, हमेशा रहते अव्वल : Air Element Zodiac
ज्योतिष जानकारी राशिफल

ये तीन प्रमुख ग्रह मिलकर चमकाते हैं इन लोगों का भाग्य, हमेशा रहते अव्वल : Air Element Zodiac

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in ये तीन प्रमुख ग्रह मिलकर चमकाते हैं इन लोगों का भाग्य, हमेशा रहते अव्वल : Air Element Zodiac

Air Element Zodiac : ज्योतिष में सभी 12 राशियों को चार तत्वों में बांटा गया है। ये चार तत्व वायु, जल, अग्नि और पृथ्वी हैं। वायु तत्व से जुड़ी मिथुन, तुला और कुंभ हैं। जिनमें मिथुन राशि का स्वामी बुध, तुला का शुक्र और कुंभ का शनि स्वामी ग्रह है। इन राशियों के स्वामी भले ही अलग हों लेकिन इन्हें एक ही तत्व में आने के कारण बहुत कुछ समानताएं होती हैं। साथ ही शनि-शुक्र और बुध मिलकर इनकी किस्मत चमकाते हैं।

astrology ganeshavoice.in ये तीन प्रमुख ग्रह मिलकर चमकाते हैं इन लोगों का भाग्य, हमेशा रहते अव्वल : Air Element Zodiac

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि को वायु तत्व में रखा गया है। इस राशि का स्वामी ग्रह बुध है। बुध ग्रह के कारण इस राशि के लोग कल्पनाशील होते हैं। इस राशि के लोग अपनी बुध का इस्तेमाल कर हर काम में अव्वल होते हैं। इसके अलावा इस राशि के लोगों पर बुध देव की विशेष कृपा होती है। जिस कारण से इनकी किस्मत हमेशा साथ देती है।

धन की होगी वर्षा या नुकसान, जानें कैसा रहेगा वर्ष 2022 में आपका हाल 

तुला राशि (Libra)
वायु तत्व की दूसरी राशि तुला है। तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है। तुला राशि में शुक्र ग्रह की प्रधानता के कारण इस राशि के लोग कला और सुंदरता के मामले में दुसरों से अलग होते हैं। शुक्र देव की कृपा से इस राशि के जातक फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त तरक्की करते हैं। हालांकि इस राशि के लोग कभी-कभी भावनाओं में बहकर गलत फैसले ले लेते हैं। इसके अलावा इस राशि को लोग मेहनती होते हैं। ये अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए हर वक्त मेहनत करते रहते हैं।

नए साल के पहले दिन से ही बेशुमार कमाई करेंगे राशि वाले, ये है वजह

कुंभ राशि (Aquarius)
ज्योतिष में कुंभ को शनि की राशि माना गया है। वायु तत्व प्रधान इस राशि के देवता शनि देव हैं। शनि इस राशि में मजबूत रहता है। इस राशि देव की कृपा से कुंभ राशि वालों की किस्मत हर वक्त साथ देती है। साथ ही हर काम में अव्वल होते हैं। कई बार इस राशि के जातक लोगों को बहुत ज्यादा जज करते हैं। जज करना इनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है। हालांकि इस आदत पर नियंत्रण करने के बाद बेहतरीन लाइफ जीते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in